हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में बेटों ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार - चिड़ाव गांव करनाल

Karnal Crime News: करनाल में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पहले मामले में बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया और दूसरे मामले में बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Karnal Crime News
Karnal Crime News

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2023, 7:30 AM IST

करनाल में बेटों ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में हत्या के दो मामले सामने आए हैं. पहले मामले में बेटे ने अपने पिता को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. दूसरे मामले में बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर मार डाला. पहला मामला चिड़ाव गांव करनाल का है. खबर है कि यहां नरेश नाम के शख्स ने अपने पिता का गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. किसी को पता ना चले. इसलिए आनन-फानन में वो अपने पिता का अंतिम संस्कार करने लगा.

भनक लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी नरेश ने बताया कि उसका अपने पिता के साथ झगड़ा होता रहता था. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि गहनता से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा हो सके.

इस मामले में ये भी जानकारी मिली है कि आरोपी अपने पिता की हत्या करने के बाद उसको अस्पताल में भी लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने नरेश के पिता को मृत घोषित कर दिया. आरोपी ने ये इसलिए किया ताकि लोगों को ऐसा लगे कि अचानक ही किसी वजह से उसके पिता की मौत हुई है.

वहीं दूसरा मामला उचाना गांव करनाल का है. जहां बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी दीपक के पड़ोसियों ने बताया कि किसी बात को लेकर दीपक ने अपनी मां को बेरहमी से पीटा था. जिसके बाद उसकी मां की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों मामलों में जांच अधिकारी राजपाल सिंह ने कहा कि दोनों ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा. ताकि गहना से पूछताछ कर मामले का खुलासा किया जा सके.

ये भी पढ़ें- मामूली झगड़े में युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-जींद में पत्नी ने गांव के युवक के साथ मिलकर की पति हत्या, डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details