करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में हत्या के दो मामले सामने आए हैं. पहले मामले में बेटे ने अपने पिता को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. दूसरे मामले में बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर मार डाला. पहला मामला चिड़ाव गांव करनाल का है. खबर है कि यहां नरेश नाम के शख्स ने अपने पिता का गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. किसी को पता ना चले. इसलिए आनन-फानन में वो अपने पिता का अंतिम संस्कार करने लगा.
भनक लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी नरेश ने बताया कि उसका अपने पिता के साथ झगड़ा होता रहता था. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि गहनता से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा हो सके.
इस मामले में ये भी जानकारी मिली है कि आरोपी अपने पिता की हत्या करने के बाद उसको अस्पताल में भी लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने नरेश के पिता को मृत घोषित कर दिया. आरोपी ने ये इसलिए किया ताकि लोगों को ऐसा लगे कि अचानक ही किसी वजह से उसके पिता की मौत हुई है.