करनाल: सीआईए पुलिस ने करनाल नगर निगम के वरिष्ठ अभियंता (SE) को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों का गिरफ्तार (blackmailing case accused arrest in Karnal) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक SE कार्यालय में काम करने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम है और दूसरा उसका साथी साहिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कैथल से गिरफ्तार कर लिया है.
इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि सिविल लाइन थाने में 17 दिसंबर को नगर निगम के SE ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें शिकायतकर्ता दीपक किंगर ने बताया कि उसके पास वीडियो भेज (Karnal SE bribery video) कर पैसों की डिमांड की गई है. जिसपर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों को कैथल से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-Rohtak Crime News: बारहवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार
इनमें एक आरोपी शुभम SE कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर है, जबकि दूसरा उसका साथी साहिल है. आरोपियों ने कई जगहों पर दीपक किंगर के वीडियो को वायरल भी किया है. वीडियो में SE का पीए ठेकेदार से पैसे ले रहा है. ऐसा वीडियो में नजर आ रहा है. जिससे शहर में चर्चा थी कि SE कार्यालय में ठेकेदारों से रिश्वत ली जा रही है.