करनाल: सावन महीने की शुरुआत के साथ ही तीन जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. करनाल के उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि आगामी 3 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. इसी के साथ कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है. डाक कांवड़ 12 जुलाई से प्रारंभ होगी. सावन के महीने में हरिद्वार से गंगा जल लाकर कांवड़िये अपने शहर के मंदिरों में चढ़ाते हैं. हरियाणा में कांवड़ यात्रा का बड़ा क्रेज है.
कांवड़ियों को आईडी कार्ड के बिना नहीं मिलेगी करनाल में एंट्री, DJ को लेकर भी बनाए गए नए नियम - कांवड़ यात्रा के लिए नियम
सावन महीने की शुरुआत के साथ ही तीन जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी. जिसे लेकर करनाली डीसी अनीश यादव ने नए नियम बनाए हैं.
डीसी ने बताया कि युवाओं से लेकर, बुजुर्ग और महिलाएं भी बड़ी संख्या में कांवड़ लेकर आती हैं. ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर इस बार विशेष नियम बनाए गए हैं. इन नियमों के अनुसार कांवड़िये अपने साथ भाले, त्रिशूल या किसी प्रकार का हथियार नहीं लेकर जा सकेंगे. कांवड़ियों के लिए आईडी कार्ड रखना अनिवार्य रहेगा. इस सबके बाद ही कांवड़ियों को एंट्री मिलेगी. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा शिविरों में सीसीटीवी लगाने के लिए भी कहा जाएगा.
कांवड़ यात्रा से संबंधित वेबसाइट पर कांवड़ियों की सुविधा के लिए पार्किंग और रूट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध है. इसके लिए क्यूआर कोड भी जारी किया गया है. कांवड़ यात्रा में डीजे के प्रयोग के लिए भी नियम जारी किए गए हैं. उपायुक्त ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा में डीजे पर रोक नहीं लगाई गई है. बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि डीजे का साउंड मानकों से ज्यादा ना हो. तेज आवाज में डीजे नहीं बजाया जा सकता. बिना साइलेंसर की बाइक को अनुमति नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि हुड़दंगबाजों से सख्ती से निपटा जाएगा.