हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: जलसंचय रथ ने दिया बूंद-बूंद पानी बचाने का संदेश, अतिरिक्त उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी - हरियाणा सरकार

हरियाणा जलसंचय जागरूकता रथ करनाल पहुंचा, जहां अतिरिक्त उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया.

जलसंचय रथ ने दिया बूंद-बूंद पानी बचाने का संदेश

By

Published : Aug 6, 2019, 4:14 PM IST

करनाल:हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए जल शक्ति जागरूकता अभियान के तहत जलसंचय रथ मंगलवार को प्रदेश के करनाल जिले में पहुंचा. करनाल जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले के गांवों में जागरूकता प्रदान करने के लिए रवाना किया.

जलसंचय रथ ने दिया बूंद-बूंद पानी बचाने का संदेश

पूरे हरियाणा में है एक रथ

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा में जलसंचय रथ जागरूकता के लिए एक ही रथ है, जो कि प्रदेश के सभी जिलों में जागरूकता प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें:- केंद्र से करोड़ों मिले, फिर भी नहीं बढ़ा हरियाणा का जलस्तर, NGT ने मांगी रिपोर्ट

करनाल से पानीपत जाएगा रथ

अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता वाहन अभियान की आईईसी यानी सूचना, शिक्षा एंव संचार गतिविधियों को लेकर एक रूट के तहत जन-जन को जागरूक करने के बाद रथ पानीपत रवाना होगा. इससे पहले जागरूकता वाहन ने अम्बाला और कुरूक्षेत्र में घूम कर अपना संदेश दिया.

किसानों को पानी बचाने का दिया जाएगा संदेश

एक अगस्त को हरियाणा की वित्तायुक्त नवराज कौर संधु ने सिविल सचिवालय चण्डीगढ़ से वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जागरूकता वाहन को रवाना किया था. जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाने के बाद एडीसी ने बताया कि इसके माध्यम से धान उत्पादक के प्रमुख जिले करनाल के किसानों को जल संचय के बारे में जागरूक किया जाएगा.

जिले में पिछले कई दशकों से धान की फसल के लिए भूमि के जल का अत्याधिक दोहन हुआ है. जिससे जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जिसके पुर्नभरण की आवश्यकता है. ये किसानों के प्रयासों से सम्भव हो सकता है. किसानों को धान की खेती कम करके व कम पानी वाली मक्की और अरहर जैसी अन्य फसलों को करने की सलाह दी जाएगी.

बॉलीवुड की हस्तियां भी दे रही हैं संदेश

जस संचय जागरूकता रथ में बालीवुड की हस्तियां अमिताभ बच्चन व आमिर खान को एक वीडियो के माध्यम से स्क्रीन पर जल के महत्व पर जोर देते और बूंद-बूंद पानी को बचाने के लिए दिखाया जा रहा है.

इसके साथ ही पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम खट्टर भी लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करते दिखाई दे रहे हैं. संचय जल बेहतर कल का संदेश देते हुए हरियाणा जल शक्ति अभियान से जुडने के लिए 8222000200 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details