करनाल:स्पोर्ट्स में हरियाणा हमेशा ही आगे रहा है. खिलाड़ियों ने विदेशों में भी हरियाणा का डंका बजाया है. ऐसे में करनाल का एक और खिलाड़ी अपना जलवा क्रिकेट के मैदान में बिखेरने को तैयार है. बता दें कि करनाल के अंशुल कंबोज एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है. जो अपनी जी तोड़ मेहनत और बेहतर प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. इस बार अंशुल कंबोज का चयन आईपीएल में हुआ है. अंशुल मुंबई इंडियंस में अपना दम दिखाएंगे.
पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का चैंपियन बना हरियाणा: करनाल के अंशुल कंबोज एक किसान परिवार से आते हैं. अंकुश कंबोज बचपन से ही कड़ी मेहनत करते आए हैं. इसी का नतीजा है कि आज आस-पास के लोग भी उनपर गर्व महसूस कर रहे हैं. आपको बता दें कि ऑक्शन में मुंबई इंडियंस टीम ने 20 लाख रुपये में अंशुल कंबोज के साथ करार किया है. अंशुल भारत की तरफ से अंडर-19 भी खेल चुके हैं. हरियाणा से वो रणजी खेलते हैं और हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का चैंपियन बना है.
विजय हजारे ट्रॉफी में अंशुल की शानदार पारी: अंशुल कंबोज ने विजय हजारे ट्रॉफी में 17 विकेट चटकाए थे. सेमीफाइनल में 4 और फाइनल में दो विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्हें आईपीएल का ऑक्शन मिला है. अंशुल 22 साल के हैं और वो ओपीएस राणा एकेडमी में अभ्यास करते हैं. जब उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत की तो इसी एकेडमी से की थी और आज जब वो करनाल में प्रैक्टिस करते हैं तो इसी एकेडमी में आते हैं.