हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर करनाल में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम करेंगे महिलाओं को सम्मानित - karnal latest news

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम करनाल (State level function in Karnal) में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित करेंगे.

Chief Minister Manohar Lal
Chief Minister Manohar Lal

By

Published : Mar 9, 2023, 6:11 PM IST

करनाल: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह 10 मार्च को नई अनाज मंडी करनाल में मनाया जाएगा. इसे भव्य तरीके से मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस समारोह में 12 हजार महिलाओं के शामिल होने की संभावना है. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे. वे इस समारोह में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए महिलाओं को अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे. उपायुक्त अनीश यादव ने गुरुवार को समारोह स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

उपायुक्त अनीश यादव ने राज्य स्तरीय समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम के साथ समारोह स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से करीब 12 हजार महिलाओं के पहुंचने की सम्भावना है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं शामिल होंगी. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी समारोह में लगाई जाएगी.

पढ़ें:भिवानी में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, 36 हजार प्रॉपर्टी आईडी में मिली खामियां

इस मौके पर उपायुक्त अनीश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि करनाल में राज्य स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे. कार्यक्रम में हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री कमलेश ढांडा, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से समारोह स्थल पर पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उपायुक्त ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा सरकार द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी.

पढ़ें:अंबाला में पंजाबी कश्यप समाज के महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे शिरकत

इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत 1 लाख 50 हजार रुपए, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपए, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपए, लाइफ टाइम अचीवर्स अवार्ड के तहत 51 हजार रुपए और एएनएम, नर्स/महिला एमपी डबल्यू पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही उत्कृष्ट महिला खिलाड़ी, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा महिला उद्यमी को 21- 21 हजार रुपए की राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details