करनाल: शिल्पकार नीरज की लकड़ी की नक्काशी कला का हर कोई दिवाना है. इनकी शिल्पकला का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नीरज का परिवार कई राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से सम्मान हासिल कर चुका है. उनकी शिल्पकला को सम्मान देते हुए लोकसभा के नए भवन की एक दीवार का कोना उन्हें अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए दिया गया है. वे लकड़ी की नक्काशी कर तैयार किये पैनल को वहां प्रदर्शित करेंगे.
हस्त शिल्पकार नीरज बोंडवाल ने बताया कि लकड़ी की नक्काशी हस्त शिल्पकला में महारत हासिल कर उनका परिवार 6 बार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई मुख्यमंत्रियों द्वारा सम्मानित हो चुका है. हरियाणा के हस्त शिल्पी नीरज बोंडवाल (wood carving of craftsman Neeraj) सरस मेले के स्टॉल पर अपनी कला के बेहतरीन नमूनों को प्रदर्शित कर रहे हैं. शिल्पकला ऐसी कि देखने वाले आश्चर्य में पड़ जाए. अपनी इसी कला के लिए वर्ष 2015 में नीरज बोंडवाल को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शिल्प गुरू के सम्मान से सम्मानित किया था. यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर किसी हस्तशिल्पी को मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान है.
यही नहीं नीरज के पिता महावीर प्रसाद वर्ष 1979 में राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी, 1984 में उनके चाचा राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह और उनके दादा जयनारायण वर्ष 1996 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए हैं. वर्ष 2004 में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम तथा वर्ष 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने वर्कशॉप सहभागिता के लिए उनको सम्मानित किया है. इस शिल्पी परिवार को इस कला के लिए यूनेस्को अवार्ड भी मिला है.
उन्होंने बताया कि इन्हीं सफलताओं के चलते उन्हें लोकसभा के नए भवन की एक दीवार का कोना अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए दिया गया है. वे लकड़ी की नक्काशी कर तैयार किये पैनल को वहां प्रदर्शित करेंगे.इसके लिए नीरज व उनका परिवार एक बेहतरीन कला का नमूना तैयार करने में जुटा है. अंडरकट कार्विंग और भी ज्यादा मेहनत का काम है. देखने वाला भी इस कला को देखकर अचंभित हो जाता है. इस कला में हाथी के अंदर हाथी नक्काशी कर बनाया जा सकता है. लकड़ी ही नही संगमरमर के पत्थर पर भी नक्काशी की जाती है.