करनाल: बीते दिन अमेरिका में ट्रक में 46 लोग मृतक मिले थे. लगभग 10 से 15 लोग बेसुध हालत में थे. जानकारी मिली थी कि सभी को अवैध तरीके से अमेरिका में ले जाया जा रहा था. एक तो गर्मी और दूसरा जरूरत से ज्यादा लोग और तीसरा वेंटिलेशन नहीं होने के चलते लोगों का दम घुट गया. इस घटना का जिक्र इसलिए किया गया है क्योंकि आजकल बड़ी संख्या में युवा विदेश की तरफ रुख कर रहे हैं. जल्द अमीर बनने की चाहत में युवा 12वीं पास करते ही विदेश की तरफ रुख (haryana youth going abroad) कर रहे हैं. ताकि वो डॉलर में कमाकर अपनी स्थिति मजबूत कर सके.
इसके लिए युवा कुछ गलत एजेंटों के चक्कर में फंस जाते हैं. जिसके बाद वो जान जोखिम में डालकर विदेश पहुंचते हैं. पंजाब के बाद अब हरियाणा के युवाओं में विदेश जाने की होड़ (craze in youth for going abroad) लगी है. करनाल और कुरुक्षेत्र में इंस्टिट्यूट भी खुले हैं. जिसमें पढ़ाई के बाद युवाओं को स्टडी विजा पर विदेश भेजा जाता है. कुछ युवा ऐसे होते हैं जो पढ़ाई के जरिए विदेश नहीं जा पाते. जिसके लिए वो डोंकी (youth going abroad illegal way) का सहारा लेते हैं. इसके लिए युवा 30 से लेकर 50 लाख रुपये तक खर्च करते हैं. उसके बाद जान जोखिम में डालकर अवैध तरीके से विदेश जाते हैं.
क्या होता है डोंकी तरीका? अवैध तरीके से विदेश जाने को डोंकी कहते हैं. ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो युवाओं को विदेश भेजने का काम करती हैं. जानकारी के अभाव में युवा इन डोंकर (एजेंट) के बहकावे में फंस जाते हैं. जिसके बाद वो अवैध तरीके से लोगों के विदेश भेजते हैं. ऐसे में पैसे तो ज्यादा लगते ही हैं. साथ में जान जोखिम में होना का खतरा भी बना रहता है. मान लीजिए किसी युवक को अमेरिका जाना है. अगर वो डोंकी के जरिए अमेरिका जाना चाहता है तो एजेंट उसे अमेरिका के आसपास के देश में उतारते हैं. इसके बाद जंगलों के रास्ते से वो उन्हें अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचाते हैं.
जान का होता है खतरा: इस तरीके से कुछ लोग जंगलों में ही भूखे प्यासे मर जाते हैं या किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें डोंकर (एजेंट) ही पैसा नहीं पहुंचने पर मार देते हैं. इनका पूरा जाल होता है. जो एक दूसरे से संपर्क कर लोगों को दूसरे देश अवैध तरीके से पहुंचा देते हैं. कुछ लोग पहुंच जाते हैं और कुछ रास्ते में ही मारे जाते हैं. अवैध तरीके से दूसरे देश में एंट्री के बाद युवक वहां की आर्मी कैंप में शरण लेते हैं. जिसके बाद आर्मी के लोग युवाओं पर कोर्ट केस करते हैं.