हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आलू के दाम में आई कमी, टमाटर अब भी महंगा, जानिए हरियाणा में आज क्या है फलों और सब्जियों के भाव - हरियाणा में टमाटर के दाम

fruits and vegetables price in haryana: अक्टूबर-नवंबर के महीने में सब्जियों के भाव ने आम आदमी के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी कर दी थी, लेकिन अब धीरे-धीरे हरी सब्जियों के दाम कम होने लगे हैं. हालांकि टमाटर के दाम (Tomato Price In Haryana) लगातार उपर नीचे हो रहे हैं जिससे यह अब भी आम आदमी की पहुंच से दूर बना हुआ है.

haryana fruits and vegetables price
हरियाणा में सब्जियों के दाम जारी कर दिए गए हैं.

By

Published : Dec 16, 2021, 8:24 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 2:18 PM IST

करनाल:हरियाणा में फल सब्जियों के दाम (haryana fruits and vegetables price) जारी हो गए हैं. आलू, टमाटर, प्याज समेत हरी सब्जियों की कीमत में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सूबे में गोभी, गाजर, लोकी जैसी सब्जियां 15-20 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं. वहीं आलू के दाम करीब 12 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गए है. इससे पहले आलू 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. वहीं हरियाणा में टमाटर के दाम पहले के मुकाबले बढ़े हैं. गुरुवार यानी आज हरियाणा में टमाटर के दाम (tomato price in haryana) 50 रुपये किलो है.

बता दें कि मंडियों में फल-सब्जियों की आवक में सुधार हो रहा है, लेकिन मांग अधिक होने के कारण दाम अभी उतने नहीं घटे हैं जितने होने चाहिए. हालांकि, लोकल सब्जियों के मंडी पहुंचने से और बाकी राज्यों से आवक पूर्ति होने से आम आदमी को राहत जरूर मिली है. हरियाणा की मंडियों में आलू 12 रुपये प्रति किलो बिक रहा है जो पिछले हफ्ते 20-25 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका था. ऐसे ही पत्ता गोभी और पालक भी 15-20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.

वहीं हरियाणा में फलों की कीमत (fruits price in haryana) भी कम होने का नाम नहीं ले रही. हरियाणा में केला 50 रुपये प्रति दर्जन के हिसाब से बिक रहा है. वहीं सेब 70 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है.

चलिए जानते हैं गुरुवार को क्या हैं हरियाणा में फलों की कीमत

सब्जी दाम (प्रतिकिलोग्राम
गाजर 30 रुपये
आलू 12 रुपये
टमाटर 50 रुपये
गोभी 10 रुपये
प्याज 30 रुपये
खीरा 35 रुपये
पालक 15 रुपये
धनिया 30 रुपये
लौकी 20 रुपये


हरियाणा में फलों की कीमत (fruits price in haryana) भी कम होने का नाम नहीं ले रही. हरियाणा में केला 50 रुपये प्रति दर्जन के हिसाब से बिक रहा है. वहीं सेब 70 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है.

ये भी पढ़ें-Haryana Petrol Diesel Price : हरियाणा में लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे पेट्रोल डीजल के रेट, जानें आपके शहर का दाम

वहीं खुदरा बाजार में दाल, चावल जैसी जरूरत की चीजों का हाल ही में भाव नहीं बढ़ा है, लेकिन आम आदमी की आर्थिक स्थिति के मुताबिक राशन काफी मंहगा है. कारोबारियों का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में दालों के दामों में और उछाल (pulses Price in Haryana) होने वाला है. जो आम आदमी की चिंता का विषय हो सकता है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

Last Updated : Dec 16, 2021, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details