करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जीत में कहीं कोई कमी ना रह जाए इसको लेकर बीजेपी लगातार रणनीति तैयार कर रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदेश में आए दिन सम्मेलन और जनसभा कर पार्टी की नीतियों से जनता को रूबरू करा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री तक प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी आए दिन विभिन्न जिलों में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन कर रही है. रविवार, 20 अगस्त को हरियाणा में करनाल के तरावड़ी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया.
करनाल में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पहुंचे हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की. इसके साथ ही ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. रविवार को हिसार में कांग्रेस की रैली पर ओपी धनखड़ ने तंज कसते हुए कहा कि, जितनी बड़ी कांग्रेस की रैली होती है उससे ज्यादा तो हमारे पन्ना प्रमुख का सम्मेलन होता है. वही इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर भी पलटवार करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.