हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

H3N2 Influenza Virus: H3N2 से बचना है तो रखें ये खास ध्यान, सुनिए डॉक्टर की सलाह - Kalpana Chawla Medical Hospital Karnal

हरियाणा में भी नए वायरस H3N2 की एंट्री हो गई है. जींद में इस वायरस (h3n2 virus in haryana) से एक व्यक्ति की मौत हुई है. हलांकि डॉक्टरों ने मरीज को कैंसर होने की बात कही है. डॉक्टरों ने पैनिक होने की बजाय इसके लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में रहने की अपील की है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर H3N2 वायरस से कैसे बचें और इसका क्या इलाज है.

h3n2 virus in haryana
H3N2 Influenza Virus

By

Published : Mar 13, 2023, 1:02 PM IST

H3N2 वायरस से पैनिक होने की बजाय इसके लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में जानिए.

करनाल: देश कोरोना की मार से अभी पूरी तरह उबरा भी नहीं था कि अब एक नए वायरस ने देश में दस्तक दे दी है. यह वायरस H3N2 है. H3N2 वायरस के मामले लगातार आ रहे हैं, इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्थानीय कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल करनाल में भी रोजाना ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिन्हें बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश, उल्टी और दस्त के लक्षण हैं. इस वायरस से जुड़े लक्षण भी इसी तरह के होते हैं.

अगर जिला करनाल सिविल सर्जन की मानें तो करनाल में अभी तक H3N2 के मामले की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि करनाल स्वास्थ्य विभाग ने H3N2 से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है. कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर निखिल ने बताया कि इसके लक्षण करीब 7 दिन रहते हैं. बुखार 3 से 5 दिनों में ठीक हो जाता है पर कई बार खांसी 3 हफ्ते तक भी ठीक नहीं होती है. करनाल जिले में H3N2 वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है लेकिन किसी मरीज में अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सामान्य फ्लू से जुड़े हुए मरीज रोजाना बड़ी संख्या में आ रहे हैं, इन मरीजों की संख्या में पिछले वर्षों की तुलना में इजाफा हुआ है.

करनाल जिले में अभी तक H3N2 वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.

पढ़ें:हरियाणा में H3N2 वायरस से पीड़ित मरीज की मौत, प्रदेश में कुल दस मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- पैनिक ना करें

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर निखिल ने बताया कि मास्क लगाकर रखें और हाथों को साफ रखें. लोगों को इन दिनों अपना विशेष ध्यान रखना है. सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ ही नियमित तौर पर फल, फ्रूट खाते रहें. डॉक्टर ने बताया कि शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. फ्लू संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से बचें. H3N2 जैसे लक्षण नजर आने पर डॉक्टर के निर्देशानुसार दवाई लें.

हरियाणा में H3N2 वायरस के चलते एक मौत की खबर सामने आई थी. हलांकि डॉक्टरों ने कहा कि मरीज को कैंसर की बीमारी भी थी. लेकिन सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरे अलर्ट पर है. डॉक्टर ने कहा कि लोगों को खुद जागरूक होकर अपना व परिवार का ध्यान रखना होगा, ताकि H3N2 इंफ्लुएंजा वायरस पर नियंत्रण किया जा सके. वहीं करनाल के सिविल सर्जन योगेश कुमार ने कहा कि H3N2 वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

करनाल में H3N2 से निपटने की सभी तैयारियां पूरी की गई.

पढ़ें:फतेहाबाद में मिला H3N2 वेरिएंट का मरीज, नागरिक अस्पताल में किया गया आइसोलेटेड

फिलहाल करनाल में इस वायरस का कोई मामला नही है, खांसी और फीवर के मामलों में वृद्धि जरूर हुई है लेकिन घबराने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को अभी भी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए. जो सावधानी कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने रखी है, उन सावधानियों का ध्यान इस वायरस में भी रखने की आवश्यकता है. अगर किसी को भी थोड़ी सी ज्यादा समस्या होती है तो वह तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें. इस वायरस का इलाज निश्चित है लेकिन समय पर उसका इलाज होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details