करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) का किसानों पर दिए गए एक कथित विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम कथित तौर पर कह रहे हैं कि हर इलाके से 1 हजार लट्ठ वाले, इन किसानों का इलाज करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस कथित विवादित बयान के बाद पलटवार का दौर जारी है. अब भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Charuni) ने सीएम खट्टर पर निशाना साधा है.
गुरनाम सिंह चढूनी ने एक वीडियो जारी कर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती. उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उनके इस बयान से सभी देशवासी जान गए हैं कि भाजपा दंगाई पार्टी है. उन्होंने कहा कि किसान कभी भी हिंसा के लिए पहल नहीं करते. पहले सरकार उन पर लट्ठ बरसाती है उसके बाद किसान जवाब देते हैं. अभी सरकार ने अगर अपने लोगों को लट्ठ लेकर भेजा और किसानों को पिटवाने की कोशिश की तो तब ईंट का जवाब पत्थर से किसान देने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-सीएम खट्टर के वायरल वीडियो पर बवाल, सुरजेवाला बोले- भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का हुआ भंडाफोड़