हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम के बयान पर चढूनी का पलटवार, कहा- 'एक लट्ठ आप ले आओ, एक मैं ले आता हूं' - सीएम खट्टर विवादित बयान वीडियो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) ने एक बार फिर किसानों को लेकर कथित विवादित बयान दिया है. वहीं उनके इस बयान पर अब भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Charuni) ने पलटवार किया है.

gurnam charuni on cm khattar
cm manohar lal khattar

By

Published : Oct 3, 2021, 9:42 PM IST

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) का किसानों पर दिए गए एक कथित विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम कथित तौर पर कह रहे हैं कि हर इलाके से 1 हजार लट्ठ वाले, इन किसानों का इलाज करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस कथित विवादित बयान के बाद पलटवार का दौर जारी है. अब भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Charuni) ने सीएम खट्टर पर निशाना साधा है.

गुरनाम सिंह चढूनी ने एक वीडियो जारी कर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती. उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उनके इस बयान से सभी देशवासी जान गए हैं कि भाजपा दंगाई पार्टी है. उन्होंने कहा कि किसान कभी भी हिंसा के लिए पहल नहीं करते. पहले सरकार उन पर लट्ठ बरसाती है उसके बाद किसान जवाब देते हैं. अभी सरकार ने अगर अपने लोगों को लट्ठ लेकर भेजा और किसानों को पिटवाने की कोशिश की तो तब ईंट का जवाब पत्थर से किसान देने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-सीएम खट्टर के वायरल वीडियो पर बवाल, सुरजेवाला बोले- भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का हुआ भंडाफोड़

उन्होंने आगे कहा कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, अपने हकों के लिए लड़ते रहेंगे. लोगों को मरवाने की बजाए एक लट्ठ आप ले आओ और एक मैं ले आता हूं, जो भी जीतेगा वह एक दूसरे की बात मानेगा. अगर आप जीत जाते हैं तो मैं आपका सेवक बना रहूंगा और अगर मैं जीतता हूं तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना और हमारी बात मान लेना.

बता दें कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) ने एक बार फिर किसानों को लेकर विवादित बयान दिया है. चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर ने ये विवादित बयान दिया है. सीएम के इस कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम खट्टर कथित तौर पर कह रहे हैं कि उठालो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो. सीएम के इस बयान को लेकर विपक्ष और किसान नेताओं ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'

ABOUT THE AUTHOR

...view details