करनाल: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Chaduni Farmers Leader) ने शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Akali Dal President Sukhbir Badal) के उस बयान पर निशाना साधा. जिसमें सुखबीर बादल ने कहा था कि मुझे गुरनाम चढूनी का फोन आया है. उन्होंने लंगर की व्यवस्था (Langar In Karnal) करने की बात कही. जिसके बाद लंगर व्यवस्था के लिए सबको कहा गया है. सुखबीर बादल के दिए गए बयान पर गुरनाम सिंह चढूनी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल का बयान बिल्कुल गलत है.
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे वाले सेवा लंगर पहले भी करते रहे हैं और करते रहेंगे. चढूनी ने कहा कि सुखबीर बादल ने क्या गुरुद्वारों का ठेका लिया हुआ है. गुरुद्वारे सेवा कर रहे हैं, लेकिन आज से नहीं बल्कि कई सालों से. उन्होंने कहा कि मैंने सुखबीर बादल से कोई बात नहीं की (Gurnam Chadhuni Sukhbir Badal controversy) और ना ही मेरे पास उसका नंबर है. ना ही मुझे उनका कोई फोन आया. मुझे तो ये लगता है कि शायद वो ऐसे बयान इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि पंजाब में उनका विरोध हो रहा है और वो अब किसानों के मसीहा बनकर दिखाना चाहते हैं.