हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की सभी मंडियों में शुरू हुई परमल धान की सरकारी खरीद, संतुष्ट दिखे आढ़ती - हरियाणा में धान खरीद

हरियाणा की सभी मंडियों में शनिवार से परमल धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई (paddy purchase in Haryana) है. करनाल की अनाज मंडी में धान की खरीद के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली Government procurement of Parmal paddy) हैं. अधिकारियों का दावा है कि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.

हरियाणा की सभी मंडियों में शुरू हुई परमल धान की सरकारी खरीद
हरियाणा की सभी मंडियों में शुरू हुई परमल धान की सरकारी खरीद

By

Published : Oct 1, 2022, 8:46 PM IST

करनाल: हरियाणा की सभी मंडियों में शनिवार से परमल धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई (paddy purchase in Haryana) है. करनाल की अनाज मंडी में धान की खरीद के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. अधिकारियों का दावा है कि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. किसानों की हर मूलभूत सुविधा का ध्यान रखा गया है. बिजली, पानी, शौचालय व कैंटीन की व्यवस्था भी की गई (Government procurement of Parmal paddy) है.

आनाज मंडी सचिव हरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को सरकारी खरीद का पहला दिन था. हालांकि अभी अनाज मंडियों में परमल धान कम मात्रा में पहुंच रही है. लेकिन जितना भी धान आज मंडी में पहुंचा उसकी खरीद की गई. उन्होंने बताया कि दो बजे तक 5000 क्विंटल परमल धान की खरीद हो चुकी थी. सुरक्षा की दृष्टि से फर्जी गेट पास काटने वालों पर नकेल कसने के लिए CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. क्योंकि पहले किसानों का गेट पास कटने में काफी दिक्कत होती थी. लेकिन अब की बार गेट पास सीसीटीवी की निगरानी में सुचारू रूप से कट रहा है.

किसानों की मानें तो पहले हर वर्ष 25 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू हो जाती थी. लेकिन इस बार धान खरीद 5 दिन लेट है. जिससे किसानों को काफी परेशानी हुई है. अगर सरकार 25 सितंबर से खरीद शुरू करती तो किसानों की खेतों में पड़ी फसल जल्दी से मंडी में पहुंच जाती. हालांकि आज से धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई है और किसान भी धान लेकर मंडी पहुंच रहे हैं.

वहीं, अनाज मंडी एसोसिएशन के उपप्रधान सुबे सिंह व मंडी के आढ़ती रणवीर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष सरकारी खरीद होने के बावजूद भी किसानों का धान सही तरह से नहीं खरीदा जा रहा था. लेकिन अबकी बार किसानों का धान पहले दिन से ही सरकारी बोली पर खरीदा जा रहा है, जो किसानों के लिए काफी अच्छी बात है. उन्होंने बताया कि मंडी से लोडिंग का काम भी रोजाना हो रहा है, ताकि मंडी में कोई भी अव्यवस्था न हो.

ये भी पढ़ें: गेहूं की 22 नई किस्में तैयार, जिंक आयरन से होंगी भरपूर और उत्पादन भी ज्यादा, जानिए किसानों को कब मिलेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details