करनाल: हरियाणा की सभी मंडियों में शनिवार से परमल धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई (paddy purchase in Haryana) है. करनाल की अनाज मंडी में धान की खरीद के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. अधिकारियों का दावा है कि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. किसानों की हर मूलभूत सुविधा का ध्यान रखा गया है. बिजली, पानी, शौचालय व कैंटीन की व्यवस्था भी की गई (Government procurement of Parmal paddy) है.
आनाज मंडी सचिव हरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को सरकारी खरीद का पहला दिन था. हालांकि अभी अनाज मंडियों में परमल धान कम मात्रा में पहुंच रही है. लेकिन जितना भी धान आज मंडी में पहुंचा उसकी खरीद की गई. उन्होंने बताया कि दो बजे तक 5000 क्विंटल परमल धान की खरीद हो चुकी थी. सुरक्षा की दृष्टि से फर्जी गेट पास काटने वालों पर नकेल कसने के लिए CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. क्योंकि पहले किसानों का गेट पास कटने में काफी दिक्कत होती थी. लेकिन अब की बार गेट पास सीसीटीवी की निगरानी में सुचारू रूप से कट रहा है.