करनाल: हरियाणा में गुरुवार को फल-सब्जियों के दाम (Fruits and Vegetables Price in Haryana) जारी हो गए हैं. आलू, टमाटर, प्याज समेत हरी सब्जियों की कीमत में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सब्जियों की महंगाई से थोड़ा-बहुत राहत जरूर मिली है. लेकिन मांग अधिक होने के कारण दाम अभी उतने नहीं घटे हैं जितने होने चाहिए.
खैर, सब्जियों के दामों में थोड़ी- बहुत राहत से भी आम आदमी का बिगड़ा रसोई का बजट फिलहाल काबू में है. वहीं दूसरी ओर फलों के दाम में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं है, लेकिन उम्मीद है आने वाले वक्त में फलों के दाम भी कुछ कम हो सकते (vegetable price in haryana) हैं. इन दिनों मंडियों में फल सब्जियों की आवक में सुधार हो रहा है. लोकल सब्जियों के मंडी पहुंचने से और बाकी राज्यों से आवक पूर्ति होने से आम आदमी को हल्की राहत जरूर मिली है.
हरियाणा की मंडियों में गोभी, टमाटर जैसी सब्जियां जो पहले 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रही थी वो अब 15 रुपये से 30 रुपये प्रति किलो बिक रही (vegetable price in haryana) हैं. कुछ वक्त पहले लोगों की महंगाई के आंसू रुलाने वाला प्याज अब 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. लेकिन हरी मिर्च, भिंडी, मशरूम, शिमला मिर्च जैसी सब्जियां अभी भी काफी महंगी बिक रही है. जानें गुरुवार को क्या हैं हरियाणा में सब्जियों के दाम..
सब्जी | दाम (प्रति किलोग्राम) |
मटर | 40 रुपये |
गाजर | 25 रुपये |
आलू | 28 रुपये |
टमाटर | 30 रुपये |
गोभी | 15 रुपये |
बन्द गोभी | 25 रुपये |
प्याज | 25 रुपये |
खीरा | 25 रुपये |
पालक | 30 रुपये |
धनिया | 40 रुपये |
मेथी | 20 रुपये |
नींबू | 140 रुपये |
शिमला मिर्च | 45 रुपये |
मूली | 20 रुपये |
अदरक | 50 रुपये |
मशरूम | 130 रुपये |
फ्रांस बीन | 80 रुपये |
हरी मिर्च | 100 रुपये |
भिण्डी | 70 रुपये |
पुदीना | 30 रुपये |
चुकंदर | 30 रुपये |
चपन कदु | 20 रुपये |
लोकी | 35 रुपये |
कद्दू | 30 रुपये |
तोरई | 80 रुपये |
ककड़ी | 70 रुपये |
बैंगन | 25 रुपये |
करेला | 80 रुपये |