करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में विदेश भेजने के नाम पर एक बार फिर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद आरोपी का पुलिस रिमांड लिया गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से साढ़े 10 हजार रुपये बरामद किए हैं.
विदेश भेजने के नाम पर ठगी: पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता सुरेश, चतर व तेजपाल ने बताया कि उनके बच्चे साहिल, विशाल और अंकित को दुबई के रास्ते से अमेरिका भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है. विदेश भेजने के संबंध में आरोपी सुमित ने शिकायतकर्ता के बच्चों से संपर्क किया और उनको विदेश में जाकर पैसा कमाने का लालच दिया. जिसके बाद तीनों बच्चों को दुबई, तंजानिया के रास्ते से अमेरिका भेजने के नाम पर इकरारनामा दिया.
दुबई में फंसे हैं दो युवक: शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने बच्चों से पासपोर्ट व अन्य सभी कागजात ले लिए व साहिल से साढ़े 13 लाख रुपये, जबकि अंकित से साढ़े 8 लाख और विशाल से भई 8 लाख रुपये लिए थे. आरोपी सुमित पीड़ित साहिल को कागजात की कमी के कारण विदेश नहीं भेज पाया. वहीं, आरोपी ने विशाल और अंकित को दुबई भेज दिया था. लेकिन आरोपी उनको भी अमेरिका नहीं भेज सका. जिसके बाद विशाल और अंकित दुबई में ही फंसे हुए हैं. इन दोनों बच्चों का कहीं कोई पता नहीं है. आरोपी सुमित दोनों के बारे में कुछ बता नहीं रहा है. अब आरोपी न तो बच्चों को विदेश भेज रहा है और न ही उनके पैसे वापस दे रहा है.