हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Fraud in Karnal: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी गोवा से गिरफ्तार - करनाल ताजा समाचार

करनाल में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया (fraud with people in karnal) है. आरोपी ने विदेश भेजने के सपने दिखाकर लोगों से लाखों की ठगी की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

victims of fraud in Karnal
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी

By

Published : Jun 18, 2022, 4:37 PM IST

करनाल:जिले से विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने (fraud with people in karnal) आया है. करनाल पुलिस ने ऐसे ही धोखा देकर लाखों रुपए हड़पने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किेए गए आरोपियों के पास से 12.50 लाख रुपए की नगदी बरामद की है.

उप पुलिस निरीक्षक कुलदीप सिंह और पुलिस इंचार्ज चौकी रम्बा की अध्यक्षता में टीम ने आरोपी अजय डेनियल को गोवा से गिरफ्तार से किया है. आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद 6 दिन की पुलिस रिमांड में रखा गया है. पूछताछ में आरोपी ने धोखाधड़ी की चार वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है. आरोपी ने बताया कि उसका एक गिरोह है जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

आरोपी ने कबूल किया है कि जिस व्यक्ति को विदेश जाने की इच्छा होती थी, वह उसे अपने साथी के पास भेज देता था. यही नहीं इसमें कमीशन का भी बड़ा खेल चलता था. पुलिस ने आरोपी के गिरोह से जुड़े बाकी लोगों की तलाश शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 12 लाख 50 हजार की रकम बरामद की गई है.

बता दें कि यह पूरा मामला शिकायतकर्ता जोगा सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ. जोगा सिंह दरड़ गांव जिला करनाल का रहने वाला है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका बेटा गुरतेज विदेश जाने का इच्छुक था. लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. वहीं एक और मामला इमिग्रेशन को लेकर सामने आया. शिकायतकर्ता पलविन्दर सिंह जो कि दरड़ गांव का ही रहने वाला है, उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

ऐसे ही कई मामले धोखाधड़ी के सामने आए हैं. जांच में कई खुलासे हुए हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी एक आदतन अपराधी है. आरोपी के खिलाफ कुरूक्षेत्र और दिल्ली में पहले से ही मामला दर्ज है. कुरूक्षेत्र मामले में वो गिरफ्तार हो चुका है और फिलहाल वह जमानत पर बाहर चल रहा था.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद की रबड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details