हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Karnal Crime News: विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी मामले में महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, पहले से 2 मामले हैं दर्ज - स्टडी बेस पर वीजा

करनाल में विदेश भेजने के नाम पर एक बार फिर से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. करनाल सीआईए वन पुलिस की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने वाले एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. करनाल पुलिस की सीआईए टीम दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है. (Fraud in the name of sending abroad)

Fraud in the name of sending abroad
विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 11, 2023, 6:54 AM IST

करनाल: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. करनाल जिले में एक बार फिर से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. करनाल जिला पुलिस की सीआईए वन की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

ये भी पढ़ें:Karnal Crime News: कनाडा भेजने के नाम पर 27 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी कई लोगों को बना चुका है शिकार

एसआई श्याम सुंदर सीआईए वन की टीम ने विश्वसनीय सूचना पर, बुधवार 9 अगस्त को नया बस स्टैंड करनाल से एक महिला और एक पुरुष प्रताप रंधावा को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी पंजाब के मोहाली के एसएस नगर के सेक्टर-68 में हाउस नंबर 1289 के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के खिलाफ अन्य दो मामले थाना घरौंडा और थाना निसिंग कैथल में भी दर्ज है.

ये है मामला: आर्य नगर घरौंडा गली नंबर-1 रायपुर रोडान की रहने वाली शिकायतकर्ता डिंपल पत्नी सोहनलाल ने अपने बेटे अभिषेक को कनाडा भेजने के लिए दोनों आरोपियों से बातचीत की थी. आरोपियों ने शिकायतकर्ता को स्टडी बेस पर वीजा लगाने का आश्वासन देकर 15 लाख रुपये मांगे थे और इसी तरह दिसंबर 2021 में शिकायतकर्ता ने सभी कागजात और पासपोर्ट आरोपी को दे दिए और आरोपी के अकाउंट में 13 लाख रुपये ट्रांसफर करवा दिए.

अक्टूबर 2022 तक शिकायतकर्ता ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली थी और आरोपी द्वारा दिसंबर 2022 तक वीजा आने का आश्वासन दिया गया. लेकिन, वीजा नहीं लगवाया गया और आरोपी ने टालमटोल करनी शुरू कर दी. जब शिकायतकर्ता आरोपी के कार्यालय में गई तो वह भी बंद था. इसके बाद शिकायतकर्ता ने जब वहां पूछताछ की तो पता चला कि वह कार्यालय छोड़ कर चला गए हैं. इतना ही नहीं जब शिकायतकर्ता उसके घर के पते पर पहुंची तो पता चला कि वह घर भी छोड़ कर कहीं चले गए हैं. आखिरकार शिकायतकर्ता ने घरौंडा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दी.

ये भी पढ़ें:नीलोखेड़ी चौकी इंचार्ज संजय कुमार 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में 5 जनवरी 2023 को आईपीसी की धारा 406, 420, 506 और इमीग्रेशन एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में दोनों आरोपियों को 9 अगस्त को अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से 4,50,000 रुपये बरामद किए गए है. पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, ताकि यह पता चल सके इससे पहले उन्होंने और कितने लोगों के साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की है. इसके साथ ही इस साजिश में उनके साथ और कितने लोग शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. - घरौंडा थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details