करनाल: पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार (robbery gang member arrested in karnal) किया है. दरअसल संजीव कुमार नाम के शख्स ने 13 मई 2022 को पुलिस को शिकायत दी थी कि वो हर रोज की तरफ ही लिबर्टी में काम करने के लिए जा रहा था. सुबह के समय करीब 7.30 बजे जब वो नहर पुल शुगर मील के पास पंहुचा. तो उसी समय सामने से एक लड़के ने हाथ देकर उसकी बाइक रुकवाई.
इतने में ही सामने से दो लड़के आए और उनकी कनपटी पर बंदूक रख दी. दो ने संजीव के पेट पर चाकू रख दिया और संजीव का पर्स, मोबाइल फोन और उसकी अपाचे बाइक छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. तफ्तीश के दौरान जांच में खुलासा हुआ कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मुजफ्फरनगर जेल उत्तर प्रदेश में बंद है. जिसके बाद चारों आरोपी कलीम, वाहिद, मुकर्रम और शाकिर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया.