करनाल में पति-पत्नी ने की आत्महत्या करनाल:कुरुक्षेत्र के शाहपुर कस्बे खतरेवाला मोहल्ला में एक पति पत्नी ने आत्महत्या कर ली. एक कंपनी के फाइनेंसर पर प्रताड़ना का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि दंपति फाइनेंसर से परेशान था, जिसके चलते पति रविप्रकाश और उनकी पत्नी गीता ने अपनी जान दे दी. गुरुवार देर रात की ये घटना बताई जा रही है.
परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को हॉस्पिटल रेफर किया, जहां शाहबाद में पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो वहीं पत्नी ने कुरुक्षेत्र के नागरिक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दंपति की उम्र करीब 30 वर्ष है.
मृतक दंपति के दो बच्चे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक रविप्रकाश के भाई गगनदीप ने बताया कि रविप्रकाश के पास दो गाड़ियां थी, जिसे वह चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. रविप्रकाश ने यह दोनों गाड़ियां फाइनेंस पर ली हुई थी और लगातार गाड़ियों की किस्ते भी रविप्रकाश भर रहा था. वहीं जानकारी मिली है कि जो फाइनेंस कंपनी का मैनेजर है उसने तीन किस्तों का घपला कर दिया, जिसके कारण रविप्रकाश परेशान चल रहा था. रविप्रकाश ने एक कमेटी डाली लेकिन उस कमेटी में भी उसका सोना हड़प लिया गया. उसके भाई ने बताया कि दोनों ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है.
सुसाइड नोट में उन्होंने फाइनेंस कंपनी चोलामंडलम कुरुक्षेत्र के ब्रांच मैनेजर कमल शर्मा के बारे में लिखा है कि उन्होंने उनसे गाड़ी की किस्त के पैसे लेकर उनकी गाड़ी की किस्त नहीं भरी, जब उसने उनको इसके बारे में कहा तो उन्होंने मृतक की समस्या नहीं सुनी और ना ही किस्त भरी. सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि इस बात को चार महीने हो गए हैं और ब्रांच मैनेजर उसको धमका रहा है कि 'मैं नहीं करता आप जो चाहे कर लें'. मृतक ने बताया कि नवंबर 2022 में उसकी गाड़ी को भी फाइनेंस कंपनी ने उठा लिया था.
यह भी पढ़ें-सोनीपत में बुजुर्ग की हत्या, रात को घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था मृतक
आज तक कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने ब्रांच मैनेजर पर आरोप लगाया कि वह ब्रांच मैनेजर मृतक से कहता है कि मैं यह किस्त के पैसे ब्याज सहित लूंगा और तब गाड़ी छोडूंगा. वहीं उनकी पत्नी ने सुसाइड नोट में लिखा कि आशु को उसकी कमेटी के सारे पैसे उसने दे दिए लेकिन उसको अपना गोल्ड वापस नहीं मिला. मृतक गीता ने लिखा कि इसीके चलते वह बहुत ज्यादा परेशान है. उन्होंने लिखा है कि इन सभी बातों की रिकॉर्डिंग भी हमारे पास हमारे फोन में है. जांच अधिकारी वजीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.