करनाल: किसानों ने शनिवार को करनाल के बसताड़ा टोल को फ्री (karnal farmers protest toll free) करा दिया. किसानों ने सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक हरियाणा के सभी टोल टैक्स फ्री रखने का अल्टीमेटम दिया था. किसानों का कहना है कि गेहूं की पैदावार की कम निकली है इसलिए 500 रुपये बोनस दिया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर किसानों ने आज 3 घंटे के लिए हरियाणा के सभी टोल फ्री रखने का एलान किया था. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के द्वारा कुछ दिन पहले सभी किसानों से सोशल मीडिया के जरिए आह्वान किया था कि पूरे हरियाणा में आज के दिन 10 बजे से लेकर 1 बजे तक 3 घंटों के लिए सभी टोल प्लाजा बंद कर दिए जाएंगे.
किसानों की मांग है कि गेहूं का प्रति क्विंटल के हिसाब से 500 रुपये बोनस सरकार किसानों को दे. किसानों का कहना है कि अबकी बार किसानों को बरसात की वजह से गेहूं की फसल में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इससे गेहूं की पैदावार पर काफी प्रभाव पड़ा है. सरकार ने ना तो अभी तक गेहूं की गिरदावरी की है और ना ही सरकार ने गेहूं की फसल पर अब की बार कोई बोनस किसानों को दिया है. इसलिए वह मांग करते हैं कि किसानों को गेहूं की फसल पर प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस दिया जाए.