करनाल: हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई जल ही जीवन है मुहिम रंग ला रही है. हरियाणा में लगातार गिर रहे भूजल स्तर को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार की ओर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. जिसके तहत प्रदेश के 7 जिलों में तकरीबन 40 हजार हेक्टर जमीन पर किसानों ने धान की रोपाई को दरकिनार करते हुए मक्का, दलहन, तिलहन की खेती शुरू की है.
पानी बचाने के लिए किसान उगा रहे ये फसल, ऐसा करने में सबसे आगे करनाल - करनाल
किसानों का कहना है कि मक्का उगाने से उन्हें आर्थिक फायदा तो हो ही रहा है, साथ ही ऐसा करके वो आने वाली पीढ़ी के लिए पानी का संरक्षण भी कर रहे हैं.
पानी बचाने के लिए किसान उगा रहे ये फसल, ऐसा करने में सबसे आगे करनाल
मक्का की ओर बढ़ रहा किसानों का रुझान
किसानों का कहना है कि मक्का की खेती करने से उन्हें सरकारी की ओर से मदद तो मिल ही रही है. साथ ही ऐसा करके वो आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचा रहे हैं.
मक्का उगाने में करनाल सबसे आगे
हरियाणा सरकार की इस योजना की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की बैठक में कर चुके हैं . अब तक इस योजना में सबसे आगे करनाल है. जहां अब तक 10 हजार 500 एकड़ में किसानों ने मक्का की बिजाई के लिए मक्का की खरीद की है.