हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को पीपली में किसानों की महापंचायत, करनाल में बैठक कर किसानों ने तैयार की खास रणनीति - कुरुक्षेत्र में किसानों की महापंचायत

सोमवार को कुरुक्षेत्र में किसानों की महापंचायत होगी. इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसानों ने रविवार को करनाल में अहम बैठक की.

farmers mahapanchayat in pipli
farmers mahapanchayat in pipli

By

Published : Jun 11, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 4:52 PM IST

करनाल: कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर सोमवार को पीपली में किसानों की महापंचायत होगी. इस महापंचायत में किसान नेता सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. इस महापंचायत को लेकर करनाल सेक्टर 12 के जाट भवन में रविवार को किसान इकट्ठा हुए और बैठक कर पीपली जाने के लिए रणनीति बनाई. इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान मौजूद रहे.

कुरुक्षेत्र के पीपली में होने वाली किसानों की महापंचायत को सफल बनाने के लिए रविवार को करनाल के जाट भवन में किसानों ने बैठक की. इस बैठक में अलग-अलग किसान संगठनों के नेता पहुंचे. बैठक में ये बात रखी गई कि किसी भी किसान ने गिरफ्तारी नहीं देनी है. पीपली महापंचायत में हर हाल पहुंचना है. किसानों की पहली मांग ये है कि देश में एमएसपी को लेकर कानून लागू किया जाए. सूरजमुखी की फसल को एमएसपी पर खरीदा जाए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सूरजमुखी पर संग्राम जारी, लाठचार्ज और एमएसपी को लेकर 12 जून को किसानों की महापंचायत

किसान नेताओं का कहना है कि सूरजमुखी की फसल की एमएसपी 6500 के आस पास है और प्राइवेट खरीद 4500 रुपये में हो रही है. सरकार ने एमएसपी तो दे रखी है पर एमएसपी पर उस फसल को खरीद ही नहीं रही है, जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं. किसानों की मांग है कि किसान नेताओं को छोड़ा जाए. जिन्हें कुरुक्षेत्र में लाठीचार्ज के बाद गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को होने वाली महापंचायत में दिल्ली, पंजाब और यूपी से किसान नेता पहुंचेंगे. भारतीय किसान यूनियन के नेता का कहना है कि इस महापंचायत में राकेश टिकैत भी आएंगे. बहराल सोमवार को पीपली में होने वाली किसानों की महापंचायत काफी अहम रहने वाली है.

Last Updated : Jun 11, 2023, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details