करनाल: कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर सोमवार को पीपली में किसानों की महापंचायत होगी. इस महापंचायत में किसान नेता सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. इस महापंचायत को लेकर करनाल सेक्टर 12 के जाट भवन में रविवार को किसान इकट्ठा हुए और बैठक कर पीपली जाने के लिए रणनीति बनाई. इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान मौजूद रहे.
कुरुक्षेत्र के पीपली में होने वाली किसानों की महापंचायत को सफल बनाने के लिए रविवार को करनाल के जाट भवन में किसानों ने बैठक की. इस बैठक में अलग-अलग किसान संगठनों के नेता पहुंचे. बैठक में ये बात रखी गई कि किसी भी किसान ने गिरफ्तारी नहीं देनी है. पीपली महापंचायत में हर हाल पहुंचना है. किसानों की पहली मांग ये है कि देश में एमएसपी को लेकर कानून लागू किया जाए. सूरजमुखी की फसल को एमएसपी पर खरीदा जाए.