हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बारिश में भीगा करनाल अनाज मंडी में रखा किसानों का मक्का, भाव जमीन पर आए

मानसून किसानों के लिए खुशियां लेकर आता है लेकिन करनाल में मक्का उत्पादक किसानों के लिए मानसून तबाही लेकर आया. अनाज मंडी में बिना शेड के रखा किसानों का मक्का भीग गया. इससे फसल के सही दाम मिलने की किसानों की उम्मीदें भी डूब गईं. बारिश में भीगने के कारण 1500 से 1700 प्रति क्विंटल बिकने वाला मक्का इन दिनों 1000-1100 प्रति क्विंटल के भाव में बिक रहा है.

maize crop soaking in Karnal
करनाल अनाज मंडी में मक्का भीगने से अन्नदाता परेशान

By

Published : Jun 29, 2023, 9:13 AM IST

Updated : Jun 29, 2023, 2:02 PM IST

करनाल में बारिश किसानों के लिए बनी मुसीबत.

करनाल: हरियाणा में मानसून के दस्तक के साथ ही विभिन्न जिलों में बारिश का दौर जारी है. एक ओर बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी ओर धान की बिजाई करने वाले किसान इन दिनों काफी खुश हैं. वहीं, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ किसान इन दिनों भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं. जो किसान मंडी में अनाज लेकर गए थे, उनका अनाज मंडी में भीग चुका है. ऐसे में किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में पशुपालन को बढ़ावा देने पर जोर: 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही सरकार, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ

करनाल अनाज मंडी में मक्का भीगने से अन्नदाता परेशान: दरअसल बहुत सारे किसान हैं जो परंपरागत खेती से अलग खेती करते हैं. कई किसान अपने खेत में आलू, मक्का उगाते हैं. कुछ किसानों ने हरियाणा के करनाल में मक्के की फसल उगाई हुई थी. ऐसे में पूरी तरह से तैयार होने के बाद अब किसान मंडी में मक्के की फसल को लेकर आए थे, लेकिन मंडी में किसानों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मंडी में रखा हुआ किसानों का मक्का बारिश में भीग चुका है. इतना ही नहीं गाय भी वहां घूम रही हैं. मंडी में गाय किसानों के मक्के खा जाती हैं. एक किसान तो वहां शनिवार से बैठे हैं जो अपने मक्के की फसल लेकर आए थे. लेकिन, अभी तक उनकी फसल की खरीद नहीं हुई है.

शेड में जगह नहीं होने के कारण करनाल अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा है किसानों का मक्का

मंडी में मक्का 1000-1100 प्रति क्विंटल: बता दें कि इस मक्के की फसल की खरीद प्राइवेट होती है. इसका किसानों को अमूमन दाम 1500 से 1700 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलता है. लेकिन, बारिश के कारण मक्का पानी में भीग रहा है, जिसके चलते मक्के के दाम काफी कम मिल रहे हैं. मक्का भीगने के कारण 1000-1100 प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रहा है. बहुत से किसानों की मक्के की फसल खेतों में भी खड़ी है, ऐसे में किसान इस उम्मीद में बैठे हैं कि किसी तरह से फसल उचित रेट पर बिक जाए ताकि उन्हें नुकसान ना उठाना पड़े. गौर रहे कि बहुत सारे किसानों ने ठेके पर जमीन लेकर फसल उगाई थी और अब अगली फसल की तैयारी में भी वो जुटे हुए हैं. ऐसे में उन्हें पैसे की भी जरूरत है.

करनाल में बारिश से मक्का भीगने से किसान परेशान.

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया की कई यूनिवर्सिटी में इन राज्यों के छात्रों के एडमिशन पर बैन, अब वीजा प्रॉसेस पहले से ज्यादा मुश्किल

पिछले साल से चार गुना आई मक्का: वहीं, करनाल मंडी सेक्रेटरी श्रीभगवान मुदगिल ने कहा है कि करनाल की नई अनाज मंडी में 21,363 क्विंटल मक्का आ चुका है. जबकि पिछले वर्ष इस तारीख तक 4,507 क्विंटल मक्का आया था. बारिश आने की स्थिति में नई अनाज मंडी में 8 शेड हैं, जिन्हें किसान ट्रॉली को खड़ा कर सकते हैं. आढ़तियों के पास पर्याप्त मात्रा में तिरपाल हैं. मंडी सेक्रेटरी ने कहा किसान मक्के के सूखा कर और साफ करके मंडी में लाएं ताकि मंडी में उन्हें अच्छा भाव मिल सके.

बिकने के इंतजार में रखी मक्का मानसून की बारिश में भीग गई
Last Updated : Jun 29, 2023, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details