करनाल:हरियाणा के करनाल में झोलाछाप डॉक्टरों की खबर सामने आई है कि ये झोलाछाप डॉक्टर्स मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं दरअसल खबर ये है कि जिले में कई क्लिनिक बिना लाइसेंस और डिग्री के चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग टीम ने मिली-जुली छापेमारी (CM Flying Team disclosed) कर इन फर्जी क्लिनिक की पोल खोल दी है. करनाल में सीएम फ्लाइंग (CM flying team in karnal) की टीम ने छापेमारी कर कई बड़े खुलासे किए हैं. छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से क्लिनिक चला रहे डॉक्टर्स के पास दस्तावेज तक उपलब्ध नहीं थे.
पिछले 15-16 सालों से अवैध तरीके से चल रहे क्लिनिक स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं. मरीजों के जीवन से इस तरीके का खिलवाड़ वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है. करनाल के अर्जुन गेट स्तिथ अशोक नगर में स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए झोलाछाप डॉक्टर्स का पर्दा (Health department raids in fake clinic) फाश किया है. एक झोलाछाप कई साल से भूषण क्लीनिक (डॉ. आनंद कुमार भूषण क्लिनिक) के नाम से क्लिनिक चला रहा था. इस डॉक्टर के पास ना तो लाइसेंस था और ना कोई डिग्री. कई प्रकार की एलोपेथिक दवाएं भी मौके से टीम को बरामद हुई है.
स्वास्थ विभाग की टीम से डॉ. नितिन ने बताया कि शिकायत मिलने पर सीएमओ द्वारा गठित की गई स्वास्थ्य विभाग की टीम व सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की तो मौके से आरोपित के साथ-साथ बहुत सारी एलोपेथिक दवाएं भी (CM Flying raid in Karnal) बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपित अपनी प्रैक्टिस करने को लेकर ना तो कोई लाइसेंस और ना ही कोई डिग्री व अधिकृत प्रमाण पत्र दिखा पाया. यही नहीं उसके क्लीनिक पर रखी दवाओं को लेकर भी कोई रिकॉर्ड नहीं मिल सका. टीम द्वारा आरोपित को उसी समय काबू कर लिया तो वहीं सभी दवाएं सील कर ली गई.