हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, बोले- पॉलीटिकल साइंस है फेवरेट सब्जेक्ट - pranab mukherjee karnal

8 नवंबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए देश के इतिहास की जानकारी दी. साथ ही अपने कार्यकाल से जुड़े कुछ किस्से भी बताए.

ex president pranab mukherjee

By

Published : Nov 8, 2019, 7:05 PM IST

करनाल:देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 8 नवंबर को करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान प्रणब मुखर्जी ने छात्रों को संबोधित भी किया. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि हमारे देश में एक संविधान के नीचे कई धर्मों के लोग रहते हैं और देश के संविधान की पालना करते हैं.

पूर्व राष्ट्रपति ने किया छात्रों को सम्मानित
इस दौरान प्रणब मुखर्जी ने स्कूली बच्चों से मुलाकात की और साथ ही स्कूल प्रतियोगिताओं से लेकर अच्छी शिक्षा में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को उन्होंने मंच से सम्मानित भी किया और साथ ही खुले संवाद में मंच के माध्यम से बच्चों को संदेश दिया.

करनाल पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, देखें वीडियो

प्रणब मुखर्जी ने छात्रों को किया जागरूक
प्रणब मुखर्जी ने देश के पूर्व राष्ट्रपति के बारे में छात्रों को बताया. उन्होंने चाचा नेहरू से लेकर लाल बहादुर शास्त्री और अब्दुल कलाम के जीवन के बारे में भी बच्चों को बताया और उनके जीवन की कुछ खास एतिहासिक बातों से जागरूक किया.

ये भी पढ़ें- फर्जी बोर्ड के खुलासे के बाद हरियाणा में हड़कंप, सरकारी कर्मचारियों की मार्कशीट होगी चेक

पूर्व राष्ट्रपति से छात्रों ने किए सवाल
वहीं प्रणब मुखर्जी ने एक बच्चे के सवाल के जवाब में बताया कि राष्ट्रपति के तौर पर उनका कार्यकाल कैसा रहा और किस प्रकार से उन्होंने महसूस किया और कैसे देश की व्यवस्था को उन्होंने करीब से देखा. एक राजनेता के तौर पर उन्होंने ये बात भी बताई कि राष्ट्रपति के तौर पर उन्होंने कई अहम फैसले कैसे लिए.

पॉलीटिकल साइंस है प्रणब मुखर्जी का पसंदीदा विषय
एक बच्चे के सवाल के जवाब में प्रणब मुखर्जी ने अपनी शिक्षा से जुड़े जवाब भी दिए. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि स्कूल में उनका पसंदीदा विषय पॉलीटिकल साइंस और इतिहास होते थे. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें कई प्रकार की भाषाएं भी आती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details