करनाल:देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 8 नवंबर को करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान प्रणब मुखर्जी ने छात्रों को संबोधित भी किया. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि हमारे देश में एक संविधान के नीचे कई धर्मों के लोग रहते हैं और देश के संविधान की पालना करते हैं.
पूर्व राष्ट्रपति ने किया छात्रों को सम्मानित
इस दौरान प्रणब मुखर्जी ने स्कूली बच्चों से मुलाकात की और साथ ही स्कूल प्रतियोगिताओं से लेकर अच्छी शिक्षा में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को उन्होंने मंच से सम्मानित भी किया और साथ ही खुले संवाद में मंच के माध्यम से बच्चों को संदेश दिया.
प्रणब मुखर्जी ने छात्रों को किया जागरूक
प्रणब मुखर्जी ने देश के पूर्व राष्ट्रपति के बारे में छात्रों को बताया. उन्होंने चाचा नेहरू से लेकर लाल बहादुर शास्त्री और अब्दुल कलाम के जीवन के बारे में भी बच्चों को बताया और उनके जीवन की कुछ खास एतिहासिक बातों से जागरूक किया.