करनाल: जिले के कुचपुरा गांव से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बारिश होने के बाद खेतों की जमीन ऊपर उठती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा उसके होश उड़ गए. बल्कि मौके पर मौजदू कुछ युवा भी वीडियो बनाते समय आश्चर्यचकित हैं कि कभी उन्होंने ऐसा सीन फिल्मों में देखा था. लेकिन आज उनकी आंखों के सामने जमीन 2 से 3 फुट ऊपर उठ गई.
हालांकि इस वीडियो के सामने के आने बाद जब इस मामले में गांव के लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस जगह से एक किसान ने मिट्टी उठवाई थी. जिसके बाद इस जगह पर राइस मिल से निकली हुई राख गिरवा दी गई. फिर किसान ने उसके ऊपर धान की फसल लगा दी. लेकिन पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद पानी नीचे चला गया और राख फूल गई. इसलिए ये जमीन ऊपर उठना शुरू हो गई.