हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जल्दी अमीर बनने के लिए करने लगा नशा तस्करी, करनाल सीआईए ने धर दबोचा, 2 किलोग्राम 50 ग्राम डोडा पोस्त बरामद - karnal crime news

हरियाणा को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल साइक्लोथॉन साइकिल रैली निकाल रहे हैं लेकिन नशा तस्कर बेखौफ अपना काम कर रहे हैं. करनाल सीआईए ने शुक्रवार को डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. जल्दी अमीर बनने के चक्कर में वो कानून से खेलने लगा और पहुंच गया जेल.

Drug smuggler arrested in Karnal
Drug smuggler arrested in Karnal

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2023, 10:33 PM IST

करनाल: जिला पुलिस करनाल की सीआईए स्टाफ असंध की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा पुत्र महेंद्र सिंह को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी खेड़ी सर्फली करनाल का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने असंध के कन्हैया चौक से बाइक पर जाते हुए गिरफ्तार धर दबोचा. तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 2 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 और 25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-करनाल में बढ़ते क्राइम के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन को जगाने के लिए CM के नाम सौंपा ज्ञापन

मामले की आगामी तफ्तीश एसआई रणवीर सिंह सीआईए स्टाफ असंध को सौंपी गई है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान पाया गया है कि आरोपी जल्दी अमीर बनने के लिए तस्करी करता था. आरोपी डोडा पोस्त कैथल जिले के मंडवाल गांव के व्यक्ति से लेकर आया था. नशे की खेप को आरोपी छोटी छोटी मात्रा में चलते फिरते नशा करने वालों को बेच देता है. वो खुद भी नशा करता है. आरोपी के खिलाफ असंध थाने में पहले भी एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज है. आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पुलिस आरोपी से पूछताछ करके अन्य लोगों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपी जिन लोगों से नशीला पदार्थ लेकर आता था उसे पूरी गैंग का पता है. साथ ही वो किन लोगों को आगे सप्लाई करता था, इसकी जानकारी भी पुलिस जुटा रही है. जिससे आरोपी डोडा पोस्त खरीद कर लाया था उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में भी पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ें-करनाल में दो तस्कर गिरफ्तार, एसी लदे कैंटर में महाराष्ट्र से ला रहे थे डोडा पोस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details