कुरुक्षेत्र: हरियाणा पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है और इसी के तहत लगातार कार्रवाई कर नशीले पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इस कड़ी में पुलिस ने कुरुक्षेत्र ने तस्करी के लिए नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया है. अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने आरोपियों के पास से 5 क्विंटल चूरापोस्त बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को जिला न्यायालय के सामने पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया.
डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि 24 अप्रैल की शाम गुप्त सूचना मिली कि दो आरोपी नशीले पदार्थ के साथ प्रतापगढ़ मोड जीटी रोड के पास आ रहे है. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई. पुलिस ने सूचना के आधार पर प्रतापगढ मोड जीटी रोड के पास नाकाबन्दी करके पुलिस चैकिंग करनी शुरु की. मौका पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र रामदत्त को भी बुलाया गया. कुछ देर बाद पुलिस टीम को कैन्टर (छोटा ट्रक) आता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी की गई.