करनाल: बॉन्ड पॉलिसी को लेकर एमबीबीएस छात्रों और सरकार के बीच बना हुआ गतिरोध जल्द सुलझ सकता है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala on bond policy) ने इसका संकेत देते हुए कहा कि जल्द ही इसका निष्कर्ष निकाला जाएगा. जिससे सरकार और मेडिकल छात्र दोनों को इसका लाभ मिल सके. करनाल पहुंचे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
वे जेजेपी के 5वें स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर करनाल आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के अलावा दिल्ली, गुजरात, यूपी सहित अन्य राज्यों में भी जेजेपी अपने संगठन का निरंतर विस्तार कर रही है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जाट धर्मशाला में जेजेपी की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भिवानी रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें रैली में आने का न्योता भी दिया.
उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को जेजेपी के 5वें स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली में जनसैलाब उमड़ेगा और यह ऐतिहासिक रैली होगी. भिवानी रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से पांच साल में जेजेपी ने प्रदेश में मजबूत संगठन खड़ा किया है. करनाल पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया गया.