करनाल में लगातार बढ़ रही डेंगू मरीजों की संख्या. करनाल:बरसात की वजह से हरियाणा में अब डेंगू अपने पैर पसारने लगा है. करनाल में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में पिछले तीन दिनों में 5 मरीज डेंगू के सामने आ गए हैं. जिसके बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. जगह-जगह एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि लोगों का डेंगू से बचाव किया जा सके. नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को उपचार के साथ-साथ सावधानी बरतने की भी सलाह दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में डेंगू की दस्तक, 10 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने करीब 3 हजार घरों को जारी किए नोटिस
गौरतलब है कि लगातार पिछले दो सालों में डेंगू की चपेट में काफी संख्या में लोग आए थे. पिछले साल करीब 106 केस मलेरिया के सामने आए थे. इसके अलावा डेंगू के 867 केस मिले थे. जबकि दो साल के भीतर डेंगू से चार लोगों की मौत भी हुई थी. डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की 160 टीमों ने 5253 घरों का निरीक्षण किया है. इस दौरान 99 घरों में लार्वा मिला है. इसके अलावा 48 मकान मालिकों को नोटिस भी दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को डेंगू मलेरिया और इस मौसम में होने वाली बीमारियों के लक्षणों के बारे में जानकारी दे रही है.
करनाल सिविल सर्जन विनोद कमल ने बताया कि डेंगू को लेकर जिले में पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है. घर-घर जाकर टीम जांच के साथ-साथ लोगों को जागरूक कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती है, तो नागरिक अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की जाएगी. हालांकि अभी मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं है फिर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी से उचित कदम उठाए जा रहे हैं ताकि मरीजों की संख्या बढ़ ही न सके.
डेंगू के लक्षण:अचानक तेज बुखार होना, छाती व ऊपर के हिस्सों में दानों का निकलना, सिर के आगे वाले व आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होने जैसे लक्षण होते हैं. इसके अलावा डेंगू होने पर जोड़ों में दर्द, भूख न लगना, उल्टी भी हो सकती है. डॉक्टरों की सलाह है कि ऐसे लक्षण मिलने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की सलाह लें और जांच करवाएं.
ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में बरसात ने ली 47 लोगों की जान, बाढ़ से 1,468 गांव प्रभावित, सैकड़ों आशियाने चढ़े बारिश की भेंट