करनाल: कोरोना वायरस से आज दुनिया भर के लोग परेशान हैं. ऑस्ट्रेलिया में कोरोना की परेशानी झेल रहे भारतीय स्टूडेंट्स की मदद हरियाणा की एक बेटी कर रही है. करनाल के निसिंग कस्बे की रहने वाली शगनदीप कौर वॉट्सएप के ग्रुप के जरिए भारतीय स्टूडेंट्स की ऑस्ट्रेलिया में मदद का जिम्मा उठाए हुए है.
मदद के लिए आगे आई हरियाणा की बेटी
शगनदीप कौर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं. शगनदीप कौर पिछले दो साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं. कोरोना महामारी के कारण जब ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने स्टूडेंट्स की मदद करने में असमर्थता जताई तो हरियाणा की इस बेटी ने सबसे पहले मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया.
शगनदीप ने वॉट्सएप पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए हेल्पिंग एट रिस्क नाम से एक ग्रुप बनाया है. जिसमें अब तक 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैं. इस ग्रुप के माध्यम से शगनदीप उन स्टूडेंट्स तक किराए और राशन की मदद पहुंचाती हैं. जिनकी नौकरी कोरोना महामारी के चलते जा चुकी है.