नंदीग्राम गौशाला में गायों की मौत के मामले की जांच में जुटी पुलिस. करनाल: करनाल नगर निगम की नंदीग्राम गौशाला में 45 गायों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन गायों की मौत जहरीला चारा खाने से हुई है. गायों की सामूहिक मौत के मामले को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृत गायों का पोस्टमार्टम करवाया है. जिससे मौत के कारणों का खुलासा हो सके. इसके साथ ही गायों को खिलाए गए चारे के भी सैंपल लिए गए हैं. गायों की मौत किस वजह से हुई है, इसके लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.
पुलिस नंदीग्राम गौशाला करनाल में गायों की सामूहिक मौत के मामले की जांच में जुट गई है. करनाल के फूसगढ़ गांव स्थित बाबा बंसी वाले गौ सेवा धाम में गायों की मौत को लेकर कई सवाल उठे हैं, इन सवालों का जवाब पोस्टमार्टम और चारे के सैंपल की रिपोर्ट आने पर ही मिल सकेगा. गौशाला संचालक राजेश बंसल ने बताया कि गौशाला में उत्तर प्रदेश से चारा लाया गया था, मौत की वजह के पीछे जहरीला चारा होने की आशंका जताई जा रही है.
पढ़ें:अंबाला में साइबर ठगी के नए पैंतरे आजमा रहे ठग, रजिस्ट्री कराने वालों को बना रहे निशाना
गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की मौत को लेकर हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही गौशाला संचालक व संबंधित थाना सेक्टर 32-33 प्रभारी रामपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार गौशाला में जहरीला चारा खाने से इन गायों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. गायों की मौत का मामला सामने आते ही प्रशासन हरकत में आ गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गौ रक्षक, बजरंगदल संस्था के सेवक भी मौके पर पहुंच गए.
गौशाला में चारा खाने वाली अन्य गायों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है. वेटनरी डॉक्टर को इनके इलाज के लिए बुलाया गया है. गौशाला संचालक राजेश बंसल ने बताया कि नगर निगम के अधीन चलने वाली इस नंदीग्राम गौशाला को अक्टूबर 2020 में वह और उनकी टीम संभाल रही है. गौशाला में चारा घास मंडी से महेंद्र सिंह चौहान आढ़ती से आता है, 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश से आए घास की बोली के बाद 82 क्विंटल 40 किलोग्राम घास नंदीग्राम में लाया गया था.
पढ़ें:अनिल विज का अंबाला सेंट्रल जेल दौरा: पुलिस को सीन री क्रिएट करने के निर्देश, 2 दिन बाद भी प्रशासन के हाथ खाली
यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि चारा खाने के बाद करीब 45 गायों की मौत हो गई है. वहीं गौ रक्षक और बजरंग दल से पहुंचे सेवकों ने आरोप लगाया कि घास बहुत दिन पुरानी है और इसमें से दुर्गंध आ रही थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है, इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं थाना प्रभारी रामफल ने मौका मुआयना करने के बाद बताया कि नंदीग्राम में 45 के लगभग गोवंश मरे हुए पाए गए हैं. यहां वेटरनरी सर्जन और कृषि विशेषज्ञों को बुलाया गया है, ताकि चारे की जांच व पशुओं का पोस्टमार्टम कराया जा सके. उन्होंने कहा कि करनाल में गायों की मौत का मामला गंभीर घटना है. पोस्टमार्टम और चारे की रिपोर्ट आने के बाद ही गायों की मौत के कारण के बारे में पता चल सकेगा.