करनाल:चीन में फैले कोरोना वायरस के बाद वहां से आए दो बच्चों (भाई-बहन) को बुखार होने पर जहां पर मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया है. वहीं जिले में स्वाइन फ्लू का पहला केस सामने आया है. युवक मेडिकल कॉलेज में दाखिल है और उसकी पुणे लैब से रिपोर्ट भी आ चुकी है, जो पॉजिटिव है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि लक्षणों को देखते हुए पहले दिन से ही उसका स्वाइन फ्लू का इलाज चल रहा है और उसके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है.
दोनों बीमारियों में आइसोलेशन कमरे की आवश्यकता रहती है स्वाइन फ्लू से ग्रस्त युवक करनाल के सेक्टर 8 का रहने वाला है और नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता है. 4 दिन पहले युवक को बुखार और जुकाम की शिकायत होने के बाद वह निजी अस्पताल में टेस्ट के लिए गया. जिसके बाद रिपोर्ट में उसको स्वाइन फ्लू बताया गया.