करनाल: हरियाणा सहित पूरे भारत में एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसार रहा है. रोजाना कोरोना वायरस के मामले तीव्रता से बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच कोरोना ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है. सोमवार को करनाल में एक कोरोना मरीज महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बीते कल ही महिला को ब्लड प्रेशर डाउन होने की शिकायत हुई. जिसके बाद उसे करनाल के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.जहां पर उसकी हालत बिगड़ती गई और इसके चलते महिला के परिजनों ने आज सुबह ही बीमार महिला को प्राइवेट अस्पताल से करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया था. जहां पर इलाज के दौरान पीड़ित महिला ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते मरने वाली महिला करनाल के कस्बे तरावड़ी की किसान बस्ती की निवासी थी. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हालत ज्यादा खराब होने के चलते जब उसको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहां पर उसका कोरोना वायरस का रैपिड टेस्ट किया गया. इस दौरान महिला कोरोना पॉजिटिव मिली. संक्रमित होने के कारण मेडिकल कॉलेज के प्रशासन द्वारा उसे आनन-फानन में आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. जहां पर इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई थी.