हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, जिले में 63 मरीज एक्टिव - Corona Cases in Karnal

कोरोना ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग और लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. सोमवार को करनाल में कोरोना से एक मौत का मामला सामने आया है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. (Corona Cases in Karnal)

Corona positive woman died in Karnal latest corona update
करनाल में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत

By

Published : Apr 10, 2023, 3:08 PM IST

करनाल: हरियाणा सहित पूरे भारत में एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसार रहा है. रोजाना कोरोना वायरस के मामले तीव्रता से बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच कोरोना ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है. सोमवार को करनाल में एक कोरोना मरीज महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बीते कल ही महिला को ब्लड प्रेशर डाउन होने की शिकायत हुई. जिसके बाद उसे करनाल के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.जहां पर उसकी हालत बिगड़ती गई और इसके चलते महिला के परिजनों ने आज सुबह ही बीमार महिला को प्राइवेट अस्पताल से करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया था. जहां पर इलाज के दौरान पीड़ित महिला ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते मरने वाली महिला करनाल के कस्बे तरावड़ी की किसान बस्ती की निवासी थी. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हालत ज्यादा खराब होने के चलते जब उसको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहां पर उसका कोरोना वायरस का रैपिड टेस्ट किया गया. इस दौरान महिला कोरोना पॉजिटिव मिली. संक्रमित होने के कारण मेडिकल कॉलेज के प्रशासन द्वारा उसे आनन-फानन में आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. जहां पर इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:Haryana Covid 19 News: हरियाणा में आज से 2 दिन होगी कोरोना तैयारियों की मॉक ड्रिल, सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य

करनाल के सिविल सर्जन का कहना है, कि जब महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था. तब वह ब्लड प्रेशर की शिकायत और हार्ट की बीमारी से ग्रसित थी. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में करनाल में 63 कोरोना वायरस के एक्टिव केस है. वहीं, उन्होंने जिले के लोगों से भी अपील की कि अगर किसी को सांस लेने में शिकायत है, तो वह तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. अपना इलाज कराएं. वहीं, किसी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को भी उन्होंने कहा कि वह भी सोशल डिस्टेंस का पालन करें. मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले. ताकि इस महामारी पर नियंत्रण किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details