हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम सिटी में सनसनीखेज वारदात, पत्नी पर डाली बुरी नजर तो उतार दिया मौत के घाट

ये सच्ची खबर किसी फिल्मी कहानी की तरह है. तीन दोस्त थे. तीनों साथ काम करते थे. एक दिन ऐसा हुआ कि एक दोस्त ने दूसरे की हत्या कर दी. करनाल में ठेकेदार की हत्या (Contractor Murder in Karnal) के मामले में ऐसा ही खुलासा पुलिस ने किया है. बताया जा रहा है कि मृतक ने अपने साथी की पत्नी पर गलत निगाह डाल दी तो उसने दूसरे दोस्त के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Contractor Murder in Karnal
करनाल में ठेकेदार की हत्या

By

Published : Dec 26, 2022, 1:30 PM IST

करनाल: पुलिस ने सोमवार को करनाल में ठेकेदार की हत्या (Contractor Murder in Karnal) मामले की गुत्थी सुलझा ली है. प्रवासी ठेकेदार के मर्डर के आरोप में उसी के साथ काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में रोहित और उसका दोस्त शंकर शामिल है. पुलिस जांच अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि ठेकदार अमरूल जमाल गन्ना छिलाई का काम करता था. 19 दिसंबर की रात वो चांद भट्ठे पर खाना बनाने वाले को सब्जी देकर गया था. यह सामान देने के बाद वह वहां से निकल गया था.

इसके बाद चांद भट्ठा पर काम करने वाले रोहित ने अमरूल जमाल के साथ बैठकर शराब पी. बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान नशे की हालत में अमरूल जमाल ने रोहित की पत्नी के बारे में कोई गलत टिप्पणी कर दी. जिसके बाद रोहित को गुस्सा आ गया और उसने अपने दोस्त शंकर को भी मौके पर बुला लिया. इन दोनों ने मिलकर अमरूल जमाल के साथ मारपीट की और गमछे से अमरूल का गला घोंट दिया. हत्या करने के बाद दोनों ठेकेदार का शव गांव गगसीना के पास सड़क पर फेंककर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें-करनाल: होली पर 22 साल के युवक की हत्या, विरोध में परिजनों ने किया रोड जाम

यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है. मृतक ठेकेदार का शव गगसीना स्टौंडी रोड करनाल (Gagsina Stondy Road Karnal) पर बरामद हुआ था. उस समय मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, इसलिए पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया था. इधर पुलिस भी मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही थी. मृतक के साथी भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता अपने साथी की तलाश कर रहे थे, लेकिन उन्हें पता चला कि सोमवार की रात गगसीना-स्टौंडी के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है. जिसके बाद मंगलवार की शाम उन्होंने करनाल मोर्चरी हाउस में पहुंचकर अमरूल जमाल की शिनाख्त की. बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था.

मृतक बिहार के जिला पूर्णिया के बौध गांव का रहने वाला था. मृतक अमरूल जमाल करनाल के गगसीना गांव में गन्ना छिलाई का काम करता था और ठेकेदार भी था. उसके अंडर में कई मजदूर काम करते थे. मृतक के साले मारूफ ने पुलिस को बताया कि वे गगसीना गांव में जसमेर के खेत में एक माह से रह रहे हैं. अमरूल जमाल 19 दिसंबर की शाम करीब पांच-छह बजे खाना लाने की बात कहकर खेत से चला गया था. परिजनों के मुताबिक, अमरूल जमाल के पीछे उसकी पत्नी और सात लड़कियां भी हैं. वो किराए के मकान में रहते हैं.

ये भी पढ़ें-Karnal Crime News: शादी में हुई कहासुनी को लेकर की थी युवक की हत्या, आया पुलिस की गिरफ्त में

ABOUT THE AUTHOR

...view details