करनाल: राज्य सरकार ने कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के 358 करोड़ रुपये से दूसरे चरण के निर्माण के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. केसीजीएमसी के निदेशक डॉ. जगदीश गुर्जर ने कहा कि निर्माण शुरू होते ही 2 साल में पूरा हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि मां और चाइल्ड केयर विंग की शुरुआत के साथ गर्भवती मां और नवजात शिशु को विशेष देखभाल मिलेगी. नया ट्रॉमा सेंटर आपातकालीन और गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए होगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में रोगियों की काफी भीड़ रहती है. इसलिए डॉक्टरों, कर्मचारियों और रोगियों के वाहनों के लिए एक बहुमंजिला पार्किंग स्थल बनाया जाएगा.
358 करोड़ रुपये से होगा कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का दूसरे चरण का निर्माण, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-ये है रेवाड़ी का पांच कमरों का सरकारी कॉलेज, शिक्षा देने के नाम पर हो रही खानापूर्ति
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल को बने 3 साल हो चुके हैं. शुरू में कल्पना चावला को बनाने में तकरीबन 650 करोड़ रुपये की लागत आई थी. बावजूद इसके मरीजों को कई प्रकार की सुविधाएं अभी तक भी मिल नहीं पा रही थी, क्योंकि संस्थान में बहुत सी बीमारियों के इलाज का अभाव अभी तक देखने मिल रहा है.
358 करोड़ रुपये से होगा दूसरे चरण का निर्माण
- 225 बेड का मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल
- 50 बिस्तरों वाला ट्रॉमा सेंटर
- बहुमंजिला पार्किंग स्थल
- लड़कों और लड़कियों के लिए हॉस्टल
- लेक्चर थियेटर, सेंटर परीक्षा हॉल और स्पोर्ट्स ग्राउंड
- 10 एकड़ में बनेगा आवासीय क्वार्टर
- केसीजीएमसी 450 बेड का अस्पताल है, इसको बढ़ाकर अब 700 तक किया जाएगा