हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ सड़क पर किया प्रदर्शन - करनाल न्यूज

सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बीच सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन करनाल
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन करनाल

By

Published : Mar 2, 2021, 7:33 PM IST

करनाल: सोमवार को करनाल की बस स्टैंड कर्ण पार्क के पास सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने इकट्ठे होकर महंगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. कांग्रेसी कार्यकर्ता करण पार्क में इकट्ठा होने शुरू हुए जिसके बाद बस स्टैंड के रास्ते से होते हुए करनाल के बाल्मीकि चौक, करण गेट और मुख्य मार्गों से होते हुए अपना रोष प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा को भी पहुंचना था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह नहीं पहुंची. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता विरेंद्र राठौर प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि के चलते बैलगाड़ी पर बैठ सड़कों पर उतरे।

करनाल: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ सड़क पर किया प्रदर्शन
ईटीवी के साथ बातचीत करते हुए रविंद्र राठौर ने कहा कि यह सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है जो आम जनता को प्रभावित कर रहा है। जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। किसानों के समर्थन और तीन कृषि काले कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। ये भी पढ़ें- नौदीप कौर के आरोपों पर सोनीपत पुलिस की सफाई,'नहीं की गई मारपीट'

ABOUT THE AUTHOR

...view details