करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत इन दिनों तेज हो गई है. प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजियां चरम पर है. ऐसे में कभी बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं, तो कभी विपक्ष में कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है. करनाल में हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा के शब्दों में एक बार फिर गुटबाजी नजर आई. जब उन्होंने कह दिया कि विपक्ष आपके समक्ष पार्टी का प्रोग्राम है या नहीं उन्हें नहीं पता.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों-विधवाओं की पेंशन 6000, गैस सिलेंडर की कीमत 500 से कम: भूपेंद्र हुड्डा
हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां भी रफ्तार पकड़ रही है. साथ ही कांग्रेस में लगातार गुटबाजी भी बढ़ती जा रही है. रविवार को करनाल पहुंची कांग्रेस वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम विपक्ष आपके समक्ष पर सीधे तौर पर कह दिया कि उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वो अब पार्टी की अध्यक्ष नहीं है. उनको नहीं पता कि ये पार्टी का प्रोग्राम है या नहीं.
उन्होंने कहा कि जब वो पार्टी की अध्यक्ष थी तब भी उनसे इस कार्यक्रम के बारे में कोई राय नहीं ली गई. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के संगठन को लेकर भी कहा कि ये असलीयत है कि अभी तक संगठन नहीं बना, हालांकि अभी नए प्रभारी दीपक बाबरिया नियुक्त किए गए हैं. उनसे उम्मीद है कि शायद अब पार्टी का संगठन बन जाए.
इसके अलावा कुमारी सैलजा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्वलंत मुद्दा युवाओं का है. दो लाख पद खाली पड़े हुए हैं और सरकार इन खाली पदों पर भर्ती नहीं करा पाई है. युवाओं के पेपर तो लिए जाते हैं, लेकिन वो लीक हो जाते हैं. युवाओं के साथ सरकार ने धोखा किया है.