हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डेयरी संचालकों के साथ सीएम ने की बैठक, समस्याओं को दूर करने का दिया भरोसा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में दूध दही से जुड़ी इंडस्ट्री डेयरी संचालकों के साथ बैठक की. सीएम ने इस बैठक में डेयरी से जुड़ी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया.

डेयरी संचालको के साथ बैठक करते सीएम

By

Published : Jun 7, 2019, 1:00 AM IST

Updated : Jun 7, 2019, 7:10 AM IST

करनाल:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में डेयरी इंडस्ट्रीज से जुड़े संचालकों के साथ मीटिंग की. सीएम ने संचालकों की समस्याएं सुनी. साथ ही सीएम ने उनकी समस्या को हल करने के लिए आश्वासन भी दिया. सीएम ने इसके लिए लोगों से सुझाव भी मांगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सीएम ने कहा कि प्रदेश में डेयरी फार्मिंग और डेयरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करने की अपार संभावनाएं हैं. सरकार भी इस दिशा में कारगर कदम उठा रही है. डेयरी फार्मिंग और डेयरी इंडस्ट्री को सरकार द्वारा पहले से भी सुविधाएं दी जा रही हैं. आगे भी डेयरी इंड्स्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार कार्यरत है.

संचालकों द्वारा मीटिंग में कई सुझाव मिले हैं. उन पर भी विचार किया जाएगा. पशु पालन विभाग के साथ मीटिंग करके जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा ताकि इस व्यवसाय से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें. सरकार किसान, डेयरी और इससे जुड़े लोगों के लाभ के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

Last Updated : Jun 7, 2019, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details