हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- जल्द ली जाएगी ग्रुप डी के लिए CET परीक्षा, 3 साल तक रहेगी वैधता - CM Manohar Lal Khattar

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा प्रदेश में अव्यवस्था थी. हमारी सरकार ने इसको बदलने का काम किया है. यह प्रदेश में एक लाख से उपर नियमित सरकारी नौकरी पारदर्शिता एवं योग्यता के आधार पर दी गई. इसमें ना किसी की पर्ची, ना किसी की खर्ची चली है. जबकि विपक्ष की सरकार ने नेताओं द्वारा एचएसएससी व एचपीएससी को लिस्ट भेजी जाती थी और उन्हीं लोगों को रोजगार मिलता था

Arts Education Assistant Association Karnal
सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- जल्द ली जाएगी ग्रुप डी के लिए CET परीक्षा, 3 साल तक रहेगी वैधता

By

Published : Nov 26, 2022, 7:13 AM IST

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को करनाल में कला शिक्षा सहायक संघ (Arts Education Assistant Association Karnal) की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इस कार्यक्रम में पूरे हरियाणा से टीचर्स पहुंचे थे. सीएम मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा समस्या लाओ, हर समस्या का समाधान किया जाएगा. हमारी सरकार में पारदर्शिता तरीके से नौकरी मिल रही है. 2014 से पहले टेस्ट बाद में होता था लेकिन लिस्ट पहले आ जाती थी पर अब बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी लगती है.

सीएम ने कहा कि हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता मेरा परिवार, परिवार के सब सदस्यों की चिंता मेरा काम है. सबकी जरूरतें और योग्यता जानने के लिए परिवार पहचान पत्र बनाया गया है. अब तक 71 लाख परिवारों के इसके जरिये जोड़ा गया है. सीएम ने कहा कि प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए योग्यता का सम्मान जरूरी है.

सीएम ने कहा कि साल 2014 के बाद से हमने व्यवस्था परिवर्तन का काम शुरू किया. हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा हमने करनाल की धरती से ही दिया था. हमारा वही प्रयास है कि उस पर हम काम करें. सीएम ने कहा कि पिछले 1 साल में 1 लाख लोगों को सरकारी रोजगार से जोड़ा गया है. आगे और नौकरियां दी जाएगी. युवाओं के लिए स्किल यूनिवर्सिटी बनाई, स्टार्ट अप के लिए लोन उपलब्ध कराए ताकि लोग अपना काम कर सकें.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हरियाणा भ्रष्टाचार (Corruption In Haryana) रोकने के लिए कई मजबूत कदम उठाए और उसका खात्मा करने का प्रयास कर रहे है. युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट सेल बनाया. इस सेल के जरिये 1 लाख रोजगार का लक्ष्य रखा है. सीएम ने कहा कि आउटसोर्सिंग के खेल पर हमनें रोक लगाई. हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Kaushal Rozgar Nigam) के जरिये भर्ती शुरू की.

सीएम ने कहा कि पहले काम कर रहे 88000 लोगों को इस पोर्टल के जरिए नौकरी दी. वहीं ग्रुप सी की नौकरी के लिए सीईटी का टेस्ट कराया गया जो कि 3 साल तक टेस्ट वैलिड रहेगा . ग्रुप डी का भी एक कॉमन टेस्ट जल्द कराया जाएगा. पुलिस के भर्ती के लिए टीआरपी (ट्रांसपेरेंट रिक्रूटमेंट पालिसी) को अपनाया गया ताकि किसी भी भर्ती में कोई परेशानी ना हो.बहराल सीएम मनोहर लाल ने अपनी सरकार में दी गई नौकरियों का बखान किया और कहा कि आप समस्या लाते जाओ , हम समाधान करते जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details