करनाल वासियों को करोड़ों की सौगात
जिले में सीएम खट्टर ने करीब 307 करोड़ 36 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने लोगों को ये सौगात दी.
सीएम खट्टर ने करनाल में विकास कार्यों की लगाई झड़ी, प्रदेश वासियों को दी करोड़ों की सौगात
करनाल: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी. इसी कड़ी में सीएम ने करनाल को भी करोड़ों की सौगात दी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करनाल को सौगात
विपक्ष पर वार
स्थानीय स्तर पर यह कार्यक्रम कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज ने की. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कर्णदेव कंबोज ने कहा कि अगर एक तरफ विपक्ष का काम रखें और दूसरी तरफ बीजेपी सरकार का तो हमेशा बीजेपी का पल्ला भारी रहेगा