हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल खट्टर की युवाओं से अपील, डोंकी रूट से नहीं जाएं विदेश - करनाल न्यूज

cm in karnal: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में जनसंवाद के जरिए लोगों की समस्या का समाधान किया. इस अवसर पर सीएम ने प्रदेश वासियों को लोहड़ी पर्व की बधाई दी.

cm in karnal
करनाल में सीएम का जनसंवाद कार्यक्रम

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2024, 6:52 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 10:58 PM IST

सीएम मनोहर लाल खट्टर की युवाओं से अपील, डोंकी रूट से नहीं जाएं विदेश

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज अपने गृह क्षेत्र करनाल में थे. यहां उन्होंने दो कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों के साथ जनसंवाद किया और उनकी समस्या का निवारण किया. सीएम ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से जनसंवाद की हर शिकायत अधिकारियों के पास जाती है और उनका समाधान होता है. सीएम ने युवाओं से डोंकी रूट से विदेश जाने की परंपरा को छोड़ने की अपील की.

समस्या का समाधान:मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान किया. जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि करनाल के प्रत्येक वार्ड में 100 करोड़ से अधिक के काम हुए हैं. वार्ड एक में 116 करोड़ के काम हुए जिसमें राज्य स्तर का हाकी स्टेडियम बनाया गया है. सीएम ने बताया कि पांच लोगों की पेंशन की शिकायत मिली थी. अधिकारियों से बात करके मौके पर ही उनकी पेंशन चालू किया गया. सीएम ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से जनसंवाद की हर शिकायत अधिकारियों के पास जाती है और उनका समाधान होता है.

कांग्रेस पर निशाना:22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस पार्टी के शामिल नहीं होने के मामले पर सीएम ने कहा कि ये आस्था का विषय है जिनकी श्रद्धा होगी वे जायेंगे, जिनकी नहीं होगी वे नहीं जायेंगे. सीएम ने कहा जिन लोगो को अवसर मिले उन्हें अयोध्या जाना चाहिए.

युवाओं से अपील:जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने डोंकी रूट से विदेश जाने की परंपरा को प्रदेश में पनप रही नई बीमारी बताया. उन्होंने कहा कि गलत तरीके से विदेश जाने वाले युवक परेशान होते हैं. जब उनके परिजन वापस बुलाना चाहते हैं तो उनको खोजना मुश्किल होता है. क्योंकि ये बिना बीजा गये हुए होते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार युवाओं को वैध तरीके से विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवा रही है. ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

लगातार दौरे के मायने:पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री ने अपने गृह जिले करनाल में दौरे बढ़ा दिए हैं. राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना है कि 2024 में होने वाले चुनाव को मद्देनजर उन्होंने अपने दौरे बढ़ाये हैं. वहीं पिछले 10 दिनों से करनाल में कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी कार्यक्रम आयोजति किये हैं. हर किसी की नजर अब करनाल लोकसभा और विधानसभा पर टिकी हुई है क्योंकि यह मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है. दूसरी पार्टी के बड़े नेताओं की करनाल में एंट्री देख अब मुख्यमंत्री ने भी अपने करनाल में चुनावी दौरे शुरू कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले फिर हुआ खेला, बीजेपी पार्षद गुरचरणजीत सिंह आप में शामिल

ये भी पढ़ें: अशोक तंवर अभी हमारे संपर्क में नहीं, अगर वो पार्टी छोड़ना चाहते हैं, तो हम कुछ नहीं कह सकते- सुशील गुप्ता

Last Updated : Jan 13, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details