करनालः पूरे उत्तर भारत समेत समुचा हरियाणा कड़ाके की ठंड की चपेट में है. सीएम सिटी करनाल भी इस सर्दी से अछूता नहीं है. पिछले 7 दिनों से पड़ रही कंप कपाती सर्दी के कारण लोग बेहाल हुए पड़े हैं, वहीं अब कोहरा भी कहर बरपाने लगा है.
वाहनों की रफ्तार, लोगों के कामकाज पर असर
धुंध के चलते जहां वाहनों की रफ्तार में कमी देखी गई है तो ट्रेनों की चाल भी मंद पड़ गई है. वही कामकाजी लोग शरीर गला देने वाली सर्दी में बाहर तो निकल रहे हैं, लेकिन मजबूरी में रास्ते पर आग का सहारा लेते और चाय पीकर शरीर को गर्म रखने की कोशिश करते दिख रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों के कामकाज पर भी भारी फर्क पड़ता हुआ दिख रहा है.
ठंड से कांपा सीएम सिटी करनाल, अलाव और चाय बने लोगों का सहारा. ये भी पढ़ेंः- भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, सभी जिलों में सीएम फ्लाइंग स्कवायड की छापेमारी
कड़ाके की सर्दी से कांप रहे लोग
आम लोगों का कहना है कि जिंदगी में इतनी सर्दी पहली बार देखी है. कामकाज की बात करें तो 30% मजदूर लोग भी अपने काम पर नहीं आ रहे हैं और जो आ रहे हैं वह भी सभी सही समय पर काम पर नहीं पहुंच पाते.
अलाव और चाय का सहारा ले रहे लोग
वहीं दादूपुर गांव से आए दो युवकों ने बताया कि उनका गांव 5 किलोमीटर की दूरी पर ही है. लेकिन करनाल शहर तक पहुंचने पर उन्होंने तीन बार तो चाय पी है और अलाव का सहारा ले लेकर अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं. वहीं चाय बनाने वाले दुकानदार ने बताया कि चाय की दुकान चलाते उसे 20 साल हो चुके हैं, लेकिन वह सबसे ज्यादा चाय का काम इस बार की सर्दी में ही देख रहा है.
ये भी पढ़ेंः- राइस मिलर पर करोड़ों रुपये के धान के गबन का आरोप, प्रॉपर्टी अटैच कर होगी नुकसान की भरपाई