करनाल: नए साल की शुरुआत के साथ राजनीतिक पार्टियां अब मिशन 2024 की तैयारी के लिए कमर कस चुकी हैं. साल की पहली चुनावी रैली जननायक जनता पार्टी ने करनाल से की थी. इसी रैली के जरिए उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर शंखनाद किया. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भी करनाल में दो बड़े कार्यक्रम कर जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं.
इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज अपने गृह जिले करनाल में रहेंगे. इस दौरान वो लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनकी समस्याओं का निपटारा करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 जनवरी को सबसे पहले वार्ड नम्बर 1 में जनसभा कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे. डीसी ने बताया कि सीएम बसंत विहार स्थित श्री राम चरित मानस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में लोगों के साथ सीधा जन संवाद करेंगे और उनकी समस्या सुनेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री करनाल विधानसभा क्षेत्र के गांव जरीफाबाद में पहुंच कर वहां के लोगों के साथ भी जन संवाद करेंगे.