करनाल: करनाल जिले के असंध पुलिस थाना की टीम ने विदेश भेजने का झांसा देकर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर भगवान की अध्यक्षता में गठित टीम ने फफड़ाना गांव के आरोपी अरुण कुमार पुत्र देवा सिंह को असंध से गिरफ्तार किया है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी कमीशन पर अपने अन्य साथियों के माध्यम से लोगों को विदेश भेजने का काम करता है.
आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता देवी प्रसन्न निवासी गांव चोपड़ा के बेटे दीपक शर्मा को अमेरिका भेजने के लिए पैंतालीस लाख रुपए में सौदा किया था. जिसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता से अलग-अलग समय पर पच्चीस लाख रुपए ले लिए थे और उसके बेटे को अजरबैजान की राजधानी बाकू भेज दिया था. बाकू भेजने के बाद आरोपियों ने उसके लड़के को दुबई भेज दिया.
ये भी पढ़ें :युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर करनाल में फल-फूल रहा धोखाधड़ी का धंधा, आंकड़े उड़ा देंगे होश
दुबई में काफी समय गुजर जाने के बाद भी आरोपियों ने उसके बेटे को अमेरिका नहीं भेजा बल्कि उसको टॉर्चर करने लग गए. इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता देवी प्रसन्न ने जनवरी में करनाल में विदेश भेजने के नाम पर ठगी को लेकर केस दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात आरोपी अरुण और उसके साथियों के साथ हुई थी. उन्होंने उसे बताया कि वह विदेश भेजने का काम करता है.