हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी, आरोपी ने साथियों के साथ ऐसे रची साजिश, एक गिरफ्तार - fraud travel agents in haryana

करनाल के युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी (Cheating on sending abroad in Karnal) करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

Cheating on sending abroad in Karnal
हरियाणा में अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी

By

Published : Jun 2, 2023, 7:42 PM IST

करनाल: करनाल जिले के असंध पुलिस थाना की टीम ने विदेश भेजने का झांसा देकर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर भगवान की अध्यक्षता में गठित टीम ने फफड़ाना गांव के आरोपी अरुण कुमार पुत्र देवा सिंह को असंध से गिरफ्तार किया है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी कमीशन पर अपने अन्य साथियों के माध्यम से लोगों को विदेश भेजने का काम करता है.



आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता देवी प्रसन्न निवासी गांव चोपड़ा के बेटे दीपक शर्मा को अमेरिका भेजने के लिए पैंतालीस लाख रुपए में सौदा किया था. जिसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता से अलग-अलग समय पर पच्चीस लाख रुपए ले लिए थे और उसके बेटे को अजरबैजान की राजधानी बाकू भेज दिया था. बाकू भेजने के बाद आरोपियों ने उसके लड़के को दुबई भेज दिया.

ये भी पढ़ें :युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर करनाल में फल-फूल रहा धोखाधड़ी का धंधा, आंकड़े उड़ा देंगे होश

दुबई में काफी समय गुजर जाने के बाद भी आरोपियों ने उसके बेटे को अमेरिका नहीं भेजा बल्कि उसको टॉर्चर करने लग गए. इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता देवी प्रसन्न ने जनवरी में करनाल में विदेश भेजने के नाम पर ठगी को लेकर केस दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात आरोपी अरुण और उसके साथियों के साथ हुई थी. उन्होंने उसे बताया कि वह विदेश भेजने का काम करता है.

उसकी बातों में आकर शिकायतकर्ता ने अपने बेटे दीपक शर्मा को भी अमेरिका भेजने के लिए पैंतालीस लाख रुपए में सौदा तय कर लिया था. पीड़ित ने अलग-अलग समय पर आरोपी व उसके साथी अमनदीप निवासी राजपुरा, रवि पहलवान निवासी मतलौड़ा व हरप्रीत कुमार निवासी जालंधर पंजाब को पच्चीस लाख रुपए दे दिए थे. जिसके बाद आरोपियों ने अक्टूबर 2022 में शिकायतकर्ता के बेटे को बाकू भेज दिया.

ये भी पढ़ें :नोएडा में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

आरोपियों ने कहा था कि वह बाकू के रास्ते उसके लड़के को अमरीका भेज देंगे. लेकिन आरोपियों ने उसके लड़के को वापस दुबई भेज दिया और काफी समय तक वहां पर बंदी बनाकर रखा. काफी समय गुजर जाने के बाद भी आरोपियों ने उसके बेटे को अमेरिका नहीं भेजा. आरोपियों ने दीपक से पासपोर्ट व अन्य कागजात छीन लिए और उसे टॉर्चर करना शुरू कर दिया.


इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ असंध पुलिस थाना करनाल में धारा 406, 420 आईपीसी व 24 इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को आज अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी की रकम बरामद करने का प्रयास करेगी. अब पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की भूमिका की जांच कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details