करनाल: एक तरफ कोरोना को देखते हुए हरियाणा में महामारी घोषित कर दी गई है. वहीं दूसरी तरफ करनाल में सरकार की ओर से ही 3 दिवसीय पशुधन मेले का शुभारंभ किया गया. इस मेले का शुभारंभ कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया. वहीं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि आज से करनाल में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय पशुधन प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. वहीं मेले में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.
कोरोना के खतरे के बीच हरियाणा सरकार ने किया पशुधन मेले का आयोजन.
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि हरियाणा भर के पशुपालक मेले के जरिए पशुओं की नस्ल सुधार के बारे में जानकारी जुटा सकेंगे. उन्होंने कहा कि मेले का मकसद किसानों में जागरुकता पैदा करना है. ताकि हरियाणा का किसान देश ही नहीं बल्कि विदेश भी नाम कमा सके.
ये भी पढ़िए:बुडैल जेल में कैदियों ने की जेल कर्मी की पिटाई, वर्दी भी फाड़ी
वहीं पशुधन प्रदर्शनी मेले में पहुंचे कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल से जब कोरोना वायरस और इस बीच इस मेले के आयोजित होने पर सवाल किया गया तो वो सवाल से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन वो यही हैं तो ये सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं.