हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: 10वीं में टॉप करने वाले मेधावी छात्रों को बांटे जाएंगे लैपटॉप

हरियाणा शिक्षा विभाग ने 10वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को लिए बड़ा एलान किया है. जिससे छात्रों के अन्दर खुशी का माहौल है.

हरियाणा शिक्षा विभाग की नयी पहल से छात्रों के चेहरे पर खुशी

By

Published : Jul 4, 2019, 9:02 PM IST

करनाल: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावी छात्रों को एक-एक लैपटॉप देने को कहा है. हरियाणा सरकार ने 100 छात्रों की लिस्ट बनायी है. जिन्हें लैपटॉप वितरित किए जाएंगे.

यहां क्लिक कर वीडियो देखें

करनाल जिले के भी 14 छात्रों का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है, जिसमें 11 छात्राएं और तीन छात्र शामिल हैं. हरियाणा सरकार द्वारा पहले राज्यस्तर पर सभी को लैपटॉप देने की योजना थी. लेकिन अब यह जिला स्तर पर डीसी के माध्यम से सभी मेधावी छात्रों को दिए जाएंगे.

हरियाणा सरकार ने कहा है कि पिछले तीन सालों में जो छात्र मेधावी रहे हैं. उन सबको एक साथ यह इनाम दिया जाएगा. ये सिर्फ हरियाणा बोर्ड के छात्रों को ही दिया जाएगा. इस योजना से सभी छात्राओं और छात्रों में खुशी की लहर है. वहीं स्कूल प्रशासन और टीचरों में भी खुशी देखने को मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details