करनाल :हरियाणा के करनाल में शादी से पहले दूल्हा फरार हो गया और दुल्हन उसका इंतज़ार ही करती रह गई. शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी. लाखों रुपए खर्च हो चुके थे, लेकिन ऐन मौके पर दूल्हे मियां रफूचक्कर हो गए.
दुल्हन वेटिंग, दूल्हा फरार : बताया जा रहा है कि मुड़ीगड़ी गांव में एक लड़की की बारात आनी थी. इसे लेकर घर में सभी तैयारियां की जा चुकी थी. लाखों रुपए खर्च कर रिश्तेदार और बारातियों के लिए खाने का ऑडर दिया गया था. जेवरात, मंडप से लेकर सभी तैयारियों में भी लाखों रुपए खर्च किए गए. लेकिन शादी से ऐन पहले परिजनों को पता चला कि दूल्हा बारात लेकर नहीं आ रहा है. ये सुनना था कि दुल्हन और उसके परिवार के होश ही उड़ गए. जहां कुछ देर पहले संगीत गूंज रहा था और खुशियां मनाई जा रही थी, वहां एकदम से मातम पसर गया. गांव में भी सभी लोग बारात ना आने की बात सुनकर हैरान हैं.
दुल्हन के परिजनों ने क्या कहा ? :दुल्हन के परिजनों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी की शादी के लिए 3 साल पहले यमुनानगर के लापरा में एक युवक से रिश्ता तय किया गया था. जिस परिवार में रिश्ता हुआ था, वो गरीब परिवार था. दूल्हा मजदूरी का काम करता था. घर में 3 लड़कियां थी, जल्द से जल्द हाथ पीले करने के चलते रिश्ता तय किया गया था. दुल्हन के परिजनों के मुताबिक उन्होंने शादी होने से पहले ही घर बनवाने के लिए दूल्हे के परिवार को 5 लाख रुपए दे दिए थे. दूल्हे के परिजनों ने मोटरसाइकिल की डिमांड भी की थी, जिसके बाद मोटरसाइकिल भी खरीदकर लाई गई थी. घंटों के इंतज़ार के बाद जब बारात उनके घर नहीं पहुंची तो दूल्हे के परिवारवालों को फोन किया गया. उन्होंने बताया कि उनको दहेज में गाड़ी चाहिए. गाड़ी मिलने पर वे बारात लेकर आएंगे. इसके बाद मान-मनौव्वल का दौर शुरू हो गया. कुछ देर बाद दूल्हे के परिजनों ने दुल्हन के परिवारवालों को फोन पर बताया कि उनका बेटा फरार हो गया है.
पुलिस मौके पर पहुंची : ख़बर मिलने के बाद से दुल्हन का रोते-रोते बुरा हाल है. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई. ख़बर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष के बयान को दर्ज कर लिया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है. जिस घर में खुशियों की लौ जल रही थी, वहीं आज मातम जैसा अंधेरा पसरा हुआ है. दूल्हे को ढूंढने में क्या पुलिस कामयाब हो पाएगी, ये भी देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें :सिरसा में अनोखी शादी, हेलिकॉप्टर से ससुराल आई दुल्हन, बिना दहेज के हुई शादी