करनाल: अवैध संबंधों के चलके किसी का क्तल कर देना किसी भी तरह से जायज नहीं है, लेकिन ऐसा होना आम सा हो गया है. हाल ही में आए मामले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां संजीव कुमार नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को अवैध संबंधों के चलते मौत के घाट उतार दिया.
करनाल पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, आरोपी पति हुआ गिरफ्तार - बलाइंड मर्डर
करनाल से रविवार के दिन एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जहां पति ने अपनी पत्नी का अवैध संबंधों के चलते कत्ल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस की डिटेक्टिव शाखा ने रविवार के दिन सुलधा ली और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मामला था कि संजीव कुमार को अपनी पत्नी पर ये शक था कि उसके किसी अन्य व्यक्ति के साथ गलत संबंध हैं. जिसकी वजह से संजीव कुमार ने एक रात दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और हाथ पैर बांध कर उसे नहर में फैंक दिया.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी संजीव कुमार को पुलिस ने न्यायलय में पेश कर 8 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है. बता दें कि पुलिस को अभी तक मृतक मंजू का शव नहीं मिला है, जिसकी तलाश अभी जारी है.